ऋतिक रोशन के स्टारडम को फिल्में हिट या फ्लॉप होने से फर्क नहीं पड़ता है। बीते 10 सालों में उनकी महज़ 5 फिल्में रिलीज़ हुई है। इसमें 2 महाफ्लॉप हो गईं थीं ।
2014 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग' सेमी-हिट रही थी। इसके बाद ऋतिक रोशन साल 2016 में 'Mohenjo Daro' मूवी में नज़र आए थे।
'Mohenjo Daro' 138 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी थी, ये फिल्म बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी। इसने महज़ 74 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी।
साल 2017 में ऋतिक रोशन यामी गौतम स्टारर फिल्म 'काबिल' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी ।
साल 2019 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' एक हिट थी। इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
2022 में रिलीज हुई 'विक्रम वेधा' मेगाफ्लॉप साबित हुई। इसके बाद भी ऋतिक रोशन के स्टारडम ज्यों का त्यों है।
10 साल में ऋतिक रोशन की नेटवर्थ 85 करोड़ रुपये से बढ़कर 622 करोड़ रुपये हो गई है।
ऋतिक रोशन ने पिछले 10 सालों में हर दिन 3.26 लाख रुपये कमाए हैं। साथ ही उनकी नेटवर्थ में 1170 फीसदी का इजाफा हुआ है।
2014 में बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति 85 करोड़ रुपये बताई गई थी।
रईस एक्टर की लिस्ट में ऋतिक रोशन 9वें नंबर पर थे, वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में ऋतिक की संपत्ति 622 करोड़ हो गई है। वे हर फिल्म के लिए 80cr की फीस लेते हैं।
ऋतिक रोशन के पास मुंबई के जुहू इलाके में एक सी फेसिंग अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
अब आने वाले सालों में ऋतिक रोशन की 3 फिल्में 'फाइटर', 'वॉर 2' और 'कृष 4' रिलीज के लिए तैयार हैं।