Bollywood

10 साल 5 फिल्में, 2 हुईं डिजास्टर, हर दिन 3.26 लाख कमाता है ये एक्टर

Image credits: instagram

ऋतिक रोशन की 5 फिल्मों में 2 हुईं Disaster

ऋतिक रोशन के स्टारडम को फिल्में हिट या फ्लॉप होने से फर्क नहीं पड़ता है। बीते 10 सालों में उनकी महज़ 5 फिल्में रिलीज़ हुई है। इसमें 2 महाफ्लॉप हो गईं थीं । 

Image credits: instagram

बैंग-बैंग हुई हिट

2014 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग' सेमी-हिट रही थी। इसके बाद ऋतिक रोशन साल 2016 में  'Mohenjo Daro'  मूवी में नज़र आए थे।

Image credits: instagram

आधी लागत ही वसूल पाई मोहनजो दारो

'Mohenjo Daro' 138 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी थी, ये फिल्म बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी। इसने महज़ 74 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी।

Image credits: instagram

यामी गौतम के साथ नहीं जमी जोड़ी

साल 2017 में ऋतिक रोशन यामी गौतम स्टारर फिल्म 'काबिल' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी ।

Image credits: instagram

'सुपर 30' और वॉर ने किया बेहतरीन कलेक्शन

साल 2019 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' एक हिट थी। इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।

Image credits: Facebook

मेगा बजट विक्रम वेधा हुई सुपर फ्लाॉप

2022 में रिलीज हुई 'विक्रम वेधा' मेगाफ्लॉप साबित हुई। इसके बाद भी ऋतिक रोशन के स्टारडम ज्यों का त्यों है।

Image credits: Facebook

ऋतिक रोशन की दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ी नेटवर्थ

10 साल में ऋतिक रोशन की नेटवर्थ 85 करोड़ रुपये से बढ़कर 622 करोड़ रुपये हो गई है।

Image credits: instagram

ऋतिक रोशन की नेटवर्थ में हुआ बड़ा इज़ाफा

ऋतिक रोशन ने पिछले 10 सालों में हर दिन 3.26 लाख रुपये कमाए हैं। साथ ही उनकी नेटवर्थ में 1170 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Image credits: instagram

100 करोड़ से कम थी ऋतिक की संपत्ति

2014 में बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति 85 करोड़ रुपये बताई गई थी।

Image credits: instagram

ऋतिक रोशन ने बढ़ाई फीस

रईस एक्टर की लिस्ट में  ऋतिक रोशन 9वें नंबर पर थे, वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में ऋतिक की संपत्ति 622 करोड़ हो गई है। वे हर फिल्म के लिए 80cr की फीस लेते हैं।

Image credits: Facebook

एक घर की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा

ऋतिक रोशन के पास मुंबई के जुहू इलाके में एक सी फेसिंग अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Image credits: instagram

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्में

अब आने वाले सालों में ऋतिक रोशन की 3 फिल्में 'फाइटर', 'वॉर 2' और 'कृष 4' रिलीज के लिए तैयार हैं।

Image credits: instagram