Hindi

बॉलीवुड में गूंजेगी एक और शहनाई, दूसरी शादी कर रहा यह स्टार किड!

Hindi

शादी करने जा रहे राज बब्बर के बेटे

राज बब्बर के बेटे प्रतीक वब्बर दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक डेट सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने सगाई कर ली है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रतीक बब्बर ने की प्रिया बनर्जी!

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रतीक बब्बर ने नवम्बर 2023 में प्रिया बनर्जी से सगाई कर ली है। यह दावा प्रतीक के करीबी दोस्त के हवाले से किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रतीक ने घुटने पर आकर प्रिया को किया प्रपोज

रिपोर्ट में दोस्त के हवाले से लिखा है, "प्रतीक ने घुटनों पर आकर प्रिया को प्रपोज किया और उन्हें ताउम्र के लिए अपनी बनने के लिए कहा। दोस्त उनकी शादी का इंतज़ार नहीं कर सकते।"

Image credits: Instagram
Hindi

प्रतीक बब्बर दूसरी शादी करने जा रहे

प्रतीक बब्बर की प्रिया बनर्जी के साथ दूसरी शादी करेंगे। उनकी पहली शादी 23 जनवरी 2019 को सान्या सागर से हुई थी, जिनसे उनका सालभर बाद ही सेपरेशन हो गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

2023 में सान्या से प्रतीक का तलाक हुआ

प्रतीक का जनवरी 2023 में सान्या से तलाक हुआ। सान्या से सेपरेशन के बाद प्रतीक प्रिया को डेट करने लगे। हालांकि, उन्होंने पिछले साल वेलेंटाइन डे पर अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में नज़र आए प्रतीक बब्बर

प्रतीक बब्बर ने 'जाने तू या जाने ना', 'दम मारो दम', 'एक दीवाना था', 'बागी 2', 'मुल्क', 'छिछोरे', 'मुंबई सागा', 'बच्चन पांडे' और 'इंडिया लॉकडाउन' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram

मुकेश अंबानी एक्टर होते तो ना मिलता यह रोल, बॉलीवुड स्टार ने क्यों कहा

बॉक्स ऑफिस पर महफिल लूटेंगे 2024 में 8 STAR KIDS, 3 सुपरस्टार के बच्चे

देश की सबसे मुनाफे वाली मूवी के आगे गदर-धूम 2 फेल, होश उड़ाएगा प्रॉफिट

Merry Christmas के लिए कटरीना कैफ ने ली इतनी Fees, जानें बाकी की रकम