बॉलीवुड में गूंजेगी एक और शहनाई, दूसरी शादी कर रहा यह स्टार किड!
Bollywood Jan 12 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
शादी करने जा रहे राज बब्बर के बेटे
राज बब्बर के बेटे प्रतीक वब्बर दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक डेट सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने सगाई कर ली है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रतीक बब्बर ने की प्रिया बनर्जी!
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रतीक बब्बर ने नवम्बर 2023 में प्रिया बनर्जी से सगाई कर ली है। यह दावा प्रतीक के करीबी दोस्त के हवाले से किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रतीक ने घुटने पर आकर प्रिया को किया प्रपोज
रिपोर्ट में दोस्त के हवाले से लिखा है, "प्रतीक ने घुटनों पर आकर प्रिया को प्रपोज किया और उन्हें ताउम्र के लिए अपनी बनने के लिए कहा। दोस्त उनकी शादी का इंतज़ार नहीं कर सकते।"
Image credits: Instagram
Hindi
प्रतीक बब्बर दूसरी शादी करने जा रहे
प्रतीक बब्बर की प्रिया बनर्जी के साथ दूसरी शादी करेंगे। उनकी पहली शादी 23 जनवरी 2019 को सान्या सागर से हुई थी, जिनसे उनका सालभर बाद ही सेपरेशन हो गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
2023 में सान्या से प्रतीक का तलाक हुआ
प्रतीक का जनवरी 2023 में सान्या से तलाक हुआ। सान्या से सेपरेशन के बाद प्रतीक प्रिया को डेट करने लगे। हालांकि, उन्होंने पिछले साल वेलेंटाइन डे पर अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
इन फिल्मों में नज़र आए प्रतीक बब्बर
प्रतीक बब्बर ने 'जाने तू या जाने ना', 'दम मारो दम', 'एक दीवाना था', 'बागी 2', 'मुल्क', 'छिछोरे', 'मुंबई सागा', 'बच्चन पांडे' और 'इंडिया लॉकडाउन' जैसी फिल्मों में काम किया है।