बॉक्स ऑफिस पर महफिल लूटेंगे 2024 में 8 STAR KIDS, 3 सुपरस्टार के बच्चे
Bollywood Jan 13 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
पश्मीना रोशन
बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन 2024 में बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वे फिल्म इश्क-विश्क रीबॉन्ड में नजर आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह का बेटा इब्राहिम अली खान भी 2024 में बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं। नवाब खानदान के इब्राहिम फिल्म सरजमीं से डेब्यू कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राशा थडानी
रवीना टंडन की ग्लैमरस बेटी राशा थडानी 2024 में डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म से डेब्यू कर रही है। फिल्म का नाम अभी रिवील नहीं हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
शनाया कपूर
संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर भी 2024 में डेब्यू कर रही हैं। शनाया साउथ एक्टर मोहनलाल की फिल्म वृषभ से इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अमन देवगन
अजय देवगन का भांजा अमन देवगन भी 2024 में बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। अमन डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म से डेब्यू करेंगे। इसमें उनके साथ राशा थडानी है।
Image credits: instagram
Hindi
जिबरान खान
शाहरुख खान और काजोल का ऑनस्क्रीन बेटा जिबरान खान भी अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है। जिबरान 2024 में फिल्म इश्क-विश्क रीबॉन्ड से डेब्यू करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
अहान पांडे
चंकी पांडे का भतीजा और अनन्या पांडे का कजिन अहान पांडे भी 2024 में फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अहान यशराज की फिल्म से डेब्यू करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
जुनैद खान
आमिर खान का बेटा जुनैद खान भी इस साल यानी 2024 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। जुनैद यशराज फिल्म्स की महाराज में नजर आएंगे।