कौन सी है सलमान-SRK की 1st मूवी, जिसने तहलका मचा कमाए थे बजट से 7 गुना
Bollywood Jan 13 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1995 में आई थी करन अर्जुन
डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म करन अर्जुन 1995 में आई थी। 13 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म को 29 साल पूरे हो गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पहली बार साथ सलमान-शाहरुख खान
29 साल पहले आई फिल्म करन अर्जुन में बॉलीवुड के 2 दिग्गज सलमान खान और शाहरुख खान ने पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर की थी।
Image credits: instagram
Hindi
6 करोड़ के बजट में थी फिल्म
राकेश रोशन ने फिल्म करन अर्जुन को 6 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजट में 7 गुना ज्यादा कमाई की थी। मूवी ने 43 करोड़ कमाए थे।
Image credits: instagram
Hindi
अजय देवगन को ऑफर हुई थी करन अर्जुन
राकेश रोशन फिल्म में शाहरुख खान और अजय देवगन को लेना चाहते थे। अजय अर्जुन का रोल करना चाहते थे और शाहरुख करन का, जिसके लिए रोशन तैयार नहीं हुए और दोनों ने फिल्म छोड़ दी।
Image credits: instagram
Hindi
आमिर-सलमान खान को ऑफर हुई फिल्म
फिल्म आमिर और सलमान खान को ऑफर हुई। आमिर ने मना कर दिया और सलमान तैयार हो गए। फिर शाहरुख भी मूवी करने रेडी हो गए। इस तरह सलमान-शाहरुख साथ आए।
Image credits: instagram
Hindi
कायनात था पहले करन अर्जुन का नाम
राकेश रोशन एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पहले फिल्म का नाम कायनात रखा था। हालांकि, बाद में उन्होंने नाम बदल दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसे हुई थी ममता कुलकर्णी की एंट्री
मूवी अजय देवगन को ऑफर हुई तो उनके संग रवीना टंडन को लिया गया, पर उन्होंने रवीना की जगह करिश्मा कपूर को रखवाया। फिर अजय फिल्म से हटे और करिश्मा की जगह ममता कुलकर्णी की एंट्री हुई।