ईशा देओल ने सरेआम बी-टाउन की इस हसीना को जड़ा था थप्पड़
Bollywood Nov 02 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशा की हुई थी हाथापाई
बी-टाउन में ऐक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट होती रहती है, लेकिन कई साल पहले एक झगड़ा ऐसा हुआ था, जिसमें ईशा देओल और अमृता राव के बीच हाथापाई तक हो गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'प्यारे मोहन' की शूटिंग के दौरान की है घटना
यह घटना साल 2005-06 की है। उस वक्त ईशा और अमृता 'प्यारे मोहन' की शूटिंग कर रही थीं। ऑनस्क्रीन तो दोनों के बीच खूब प्यार था, लेकिन ऑफ स्क्रीन वो एक दूसरे से नफरत करती थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने अमृता को मारा था थप्पड़
फिल्म में उनके अलावा फरदीन खान, विवेक ओबेरॉय और बोमन ईरानी थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता ने शूटिंग पर ईशा को गाली दी थी। फिर गुस्से में आकर ईशा ने अमृता को थप्पड़ मार दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अमृता ने दी थी ईशा को गाली
ईशा ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था, 'हां मैंने अमृता को थप्पड़ मारा था। एक दिन पैक-अप के बाद उन्होंने डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने मुझे गाली दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा को नहीं है अफसोस
फिर अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट बचाने के लिए, मैंने उसे थप्पड़ मारा। मुझे इस बात का अफसोस नहीं है क्योंकि वो यह डिजर्व करती है। मैं सिर्फ अपने लिए और अपनी डिग्निटी के लिए खड़ी हुई।
Image credits: Social Media
Hindi
अमृता ने मांगी थी ईशा से माफी
हालांकि अमृता को बाद में अपनी गलती का अफसोस हो गया था और उसने मुझसे आकर माफी मांग ली थी और मैंने भी उसे माफ कर दिया। अब हमारे बीच चीजें ठीक हैं।'
Image credits: Social Media
Hindi
अमृता ने नहीं दी थी सफाई
अमृता से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा, 'ईशा को दोष देना ठीक नहीं है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहूंगी। ये किस्सा अब खत्म हो गया है।'