Hindi

परिणीति-कियारा तक, एक्ट्रेसेस ने ऐसे सेलिब्रेट किया पहला करवा चौथ

Hindi

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का यह पहला करवा चौथ था। इस त्योहार को उन्होंने सिद्धार्थ के होमटाउन दिल्ली में सेलिब्रेट किया।

Image credits: Social Media
Hindi

शिवालिका ओबेरॉय और अभिषेक पाठक

शिवालिका ओबेरॉय ने इसी साल फरवरी में डायरेक्ट अभिषेक पाठक संग सात फेरे लिए थे। ऐसे में इस बार उनका भी पहला करवा चौथ था।

Image credits: Social Media
Hindi

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया

हंसिका मोटवानी भी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया। इस खास मौके पर वो रेड आउटफिट में सजी हुई नजर आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

हंसिका ने फैंस को दीं शुभकामनाएं

हंसिका ने अपनी और सोहेल कथूरिया के साथ खास फोटोज शेयर कर फैंस को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ मनाया। इन फोटोज को शेयर कर परिणीति ने लिखा, 'पहला करवाचौथ मुबारक हो माय लव'।

Image credits: Social Media
Hindi

राघव ने ऐसे खोला परी का वर्त

इस फोटो में राघव चड्ढा पत्नी परिणीति चोपड़ा को अपने हाथ से पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाते दिख रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

राघव ने लगाई परिणीति के हाथों में मेहंदी

इसमें राघव चड्ढा पत्नी परिणीति चोपड़ा के हाथों में मेहंदी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं परिणीति मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं।

Image credits: Social Media

10 महीने में इतने करोड़ बढ़ी SRK की कमाई, अब हैं 6400 Cr के मालिक

कौन सी हैं वो 10 फिल्में जिनकी वजह से शाहरुख खान बने BOX OFFICE किंग

फ्रीडम फाइटर के बेटे हैं शाहरुख़ खान, मां ने इंदिरा गांधी संग किया काम

नवंबर में टूटेगा जवान, पठान का रिकॉर्ड ! 7 धांसू फिल्में हो रही रिलीज़