फ्रीडम फाइटर के बेटे हैं शाहरुख़ खान, मां ने इंदिरा गांधी संग किया काम
Bollywood Nov 02 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान का बर्थडे
58 साल के हो चुके शाहरुख़ खान का जन्म 2 नवम्बर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान के पिता
SRK के पिता मीर ताज मोहम्मद खान पेशावर (पाकिस्तान) के पठान थे और भारत की आजादी में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में शामिल रहे थे।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान की मां
SRK की मां लतीफ़ फातिमा खान हैदराबाद से थीं। वे ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ीं और फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट थीं। वे पूर्व PM इंदिरा गांधी के साथ समाजसेवा के कामों में सक्रिय रही थीं।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान के पैरेंट्स की लव मैरिज
SRK के पैरेंट्स की लव मैरिज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लतीफ़ फातिमा एक कार एक्सीडेंट में घायल हुई थीं, तब मीर ताज मोहम्मद खान ने उन्हें खून दिया था और यही उनकी पहली मुलाक़ात थी।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान की बहन
शाहरुख़ खान की बहन शहनाज़ लालारुख खान उनसे 6 साल बड़ी हैं। वे अपने पैरेंट्स के बेहद करीब थीं। पैरेंट्स के निधन के बाद शहनाज़ लालारुख खान डिप्रेशन में चली गई थीं।
Image credits: Facebook
Hindi
मैथ्स और हिंदी में कमजोर रहे शाहरुख़ खान
बताया जाता है कि स्टूडेंट के तौर पर शाहरुख़ मैथ्स और हिंदी में कमजोर थे। मां उन्हें मोटिवेट करने लालच देती थीं कि अगर वे 10/10 नंबर लाएंगे तो उन्हें थिएटर में फिल्म दिखाई जाएगी।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान ने झेला केरोसिन की जमाखोरी का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 1993 में SRK केरोसिन की जमाखोरी के आरोप में अरेस्ट हुए । जमाखोरी उनकी मां की एजेंसी ने कराई थी, जिसे उनकी मौत के बाद शाहरुख़ ने अपने नाम पर ट्रांसफर कराया था।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान के बीवी-बच्चे
शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी छिब्बर (अब खान) हैं, जिनसे उन्होंने लव मैरिज की। वे तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के पैरेंट्स हैं। अबराम का जन्म सेरोगेसी से हुआ है।