58 साल के हो चुके शाहरुख़ खान का जन्म 2 नवम्बर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था।
SRK के पिता मीर ताज मोहम्मद खान पेशावर (पाकिस्तान) के पठान थे और भारत की आजादी में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में शामिल रहे थे।
SRK की मां लतीफ़ फातिमा खान हैदराबाद से थीं। वे ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ीं और फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट थीं। वे पूर्व PM इंदिरा गांधी के साथ समाजसेवा के कामों में सक्रिय रही थीं।
SRK के पैरेंट्स की लव मैरिज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लतीफ़ फातिमा एक कार एक्सीडेंट में घायल हुई थीं, तब मीर ताज मोहम्मद खान ने उन्हें खून दिया था और यही उनकी पहली मुलाक़ात थी।
शाहरुख़ खान की बहन शहनाज़ लालारुख खान उनसे 6 साल बड़ी हैं। वे अपने पैरेंट्स के बेहद करीब थीं। पैरेंट्स के निधन के बाद शहनाज़ लालारुख खान डिप्रेशन में चली गई थीं।
बताया जाता है कि स्टूडेंट के तौर पर शाहरुख़ मैथ्स और हिंदी में कमजोर थे। मां उन्हें मोटिवेट करने लालच देती थीं कि अगर वे 10/10 नंबर लाएंगे तो उन्हें थिएटर में फिल्म दिखाई जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 1993 में SRK केरोसिन की जमाखोरी के आरोप में अरेस्ट हुए । जमाखोरी उनकी मां की एजेंसी ने कराई थी, जिसे उनकी मौत के बाद शाहरुख़ ने अपने नाम पर ट्रांसफर कराया था।
शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी छिब्बर (अब खान) हैं, जिनसे उन्होंने लव मैरिज की। वे तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के पैरेंट्स हैं। अबराम का जन्म सेरोगेसी से हुआ है।