फरहीन खान ने 1992 में रोनित रॉय के साथ जान तेरे नाम मूवी से डेब्यू किया था । फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करते ही वे रातोंरात सनसनी बन गईं।
फरहीन खान की शक्ल काफी हद तक माधुरी दीक्षित से मिलती थी। गुड लुकिंग की वजह से उन्होंने कुछ मूवी के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी।
फरहीन खान ने जान तेरे नाम, मेरी आन, दिल की बाजी, कलाईगनन जैसी ऐवरेज फिल्मों में एक्टिंग की है।
90 के दशक में फरहीन खान ने संजय दत्त, अक्षय कुमार और कमल हासन जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम किया था।
फरहीन खान को शाहरुख खान स्टारर ब्लॉक बस्टर बाजीगर मूवी के लिए लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर हुआ था।
“मैंने शाहरुख के साथ बाजीगर को ठुकरा दिया क्योंकि कमल हासन के साथ मूवी कलाईगनन की तारीखें उस फिल्म से टकरा रही थीं ।
कलाईगनन के बाद फरहीन के पास कई साउथ की मूवी के ऑफर आए गए थे। इसमें से कई फिल्मों को उन्होंने साइन कर लिया था।
फऱहीन खान की फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात टीम इंडिया के स्टार बॉलर मनोज प्रभाकर से हो गई थी। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।
भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से प्यार होने के बाद उन्होंने शादी कर ली, फिर बॉलीवुड से दूरी बनाने का फैसला किया।
वो एक्ट्रेस जिससे हुई S*X की डिमांड,अपार्टमेंट से निकाला,छोड़ा बॉलीवुड
कहां है नदिया के पार की गुंजा, जिसकी बेटी की लीक हुई थी प्राइवेट फोटोज
नए साल में कोहराम मचाएंगी ये 8 एक्शन फिल्में, चौथी वाली का सबको इंतजार
New Year:2025 में 6 सिंगर्स मचाएंगे धमाल, जानें कब होंगे इनके कॉन्सर्ट