Hindi

कौन है वो एक्ट्रेस, ठुकराई SRK संग बाजीगर, फिर इस क्रिकेटर से की शादी

Hindi

डेब्यू मूवी से बनीं स्टार

फरहीन खान ने 1992 में रोनित रॉय के साथ जान तेरे नाम मूवी से डेब्यू किया था । फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करते ही वे रातोंरात सनसनी बन गईं।

Image credits: @farheen khan
Hindi

माधुरी दीक्षित की हमशक्ल थी फरहीन

फरहीन खान की शक्ल काफी हद तक माधुरी दीक्षित से मिलती थी। गुड लुकिंग की वजह से उन्होंने कुछ मूवी के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी।

Image credits: @farheen khan
Hindi

फरहीन खान की मूवी

फरहीन खान ने जान तेरे नाम, मेरी आन, दिल की बाजी, कलाईगनन जैसी ऐवरेज फिल्मों में एक्टिंग की है।

Image credits: @farheen khan
Hindi

कमल हासन सहित टॉप एक्टर के साथ किया काम

90 के दशक में फरहीन खान ने संजय दत्त, अक्षय कुमार और कमल हासन जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम किया था।

Image credits: @farheen khan
Hindi

शिल्पा-काजोल वाले रोल हुए ऑफर

फरहीन खान को शाहरुख खान स्टारर ब्लॉक बस्टर बाजीगर मूवी के लिए लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर हुआ था।

Image credits: @farheen khan
Hindi

फरहीन ने बताया

“मैंने शाहरुख के साथ बाजीगर को ठुकरा दिया क्योंकि कमल हासन के साथ मूवी कलाईगनन की तारीखें उस फिल्म से टकरा रही थीं ।

Image credits: @farheen khan
Hindi

साउथ मूवी की तरफ मुड़ी

कलाईगनन के बाद फरहीन के पास कई साउथ की मूवी के ऑफर आए गए थे। इसमें से कई फिल्मों को उन्होंने साइन कर लिया था।

Image credits: @farheen khan
Hindi

टीम इंडिया के स्ट्राइकर बॉलर से बढ़ी नजदीकियां

फऱहीन खान की फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात टीम इंडिया के स्टार बॉलर मनोज प्रभाकर से हो गई थी। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।

Image credits: @farheen khan
Hindi

शादी के बाद फिल्मों को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से प्यार होने के बाद उन्होंने शादी कर ली, फिर बॉलीवुड से दूरी बनाने का फैसला किया।

Image credits: @farheen khan

वो एक्ट्रेस जिससे हुई S*X की डिमांड,अपार्टमेंट से निकाला,छोड़ा बॉलीवुड

कहां है नदिया के पार की गुंजा, जिसकी बेटी की लीक हुई थी प्राइवेट फोटोज

नए साल में कोहराम मचाएंगी ये 8 एक्शन फिल्में, चौथी वाली का सबको इंतजार

New Year:2025 में 6 सिंगर्स मचाएंगे धमाल, जानें कब होंगे इनके कॉन्सर्ट