वो एक्ट्रेस जिससे हुई S*X की डिमांड,अपार्टमेंट से निकाला,छोड़ा बॉलीवुड
Bollywood Jan 02 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
मर्डर में दिए जमकर चुंबन
मर्डर फिल्म अपने हॉट और बोल्ड सीन के लिए जानी जाती है। इसमें इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच 20 किस सीन फिल्माए गए थे।
Image credits: instagram
Hindi
मल्लिका बनी बिंदास हीरोइन
मल्लिका ने मर्डर मूवी में कई गरमागरम सीन दिए थे। इस मूवी के बाद उनकी गिनती सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में की जानी लगी थी।
Image credits: instagram
Hindi
बोल्ड सीन की वजह से हुईं ट्रोल
बॉलीवुड बबल से मल्लिका ने कहा, ''मीडिया का एक खास वर्ग उन्हें धमका रहा था। कुछ महिला पत्रकार उन्हें ऊल-जुलूल सवाल करके परेशान कर रहीं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
अब दर्शक और मीडिया हो गए ज्यादा समझदार
मल्लिका के मुताबिक वे इतना परेशान हो गईं थी को उन्हें फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं देश तक छोड़ना पड़ा। हालांकि उन्होंने जब वापसी की तो लोगों ने उन्हें एक्सेप्ट किया ।
Image credits: instagram
Hindi
महिला रिपोर्टर ने कर दिया जीना मुश्किल
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि आप छोटी स्कर्ट पहनती हैं, स्क्रीन पर किस करती हैं तो आप एक गिरी हुई महिला हैं जिसमें कोई नैतिकता नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
एक्टर करते थे सेक्स की डिमांड
ऐसी एक्ट्रेस के साथ पुरुष ये मानते हैं कि ये बिना किसी ना नानुकुर के हमबस्तर हो जाएगी। मेरी फिल्मों के हीरो अक्सर मुझसे इंटीमेट होने के लिए कहते थे।
Image credits: instagram
Hindi
कई प्रोजेक्ट से बाहर कर दी गईं मल्लिका शेरावत
एक्टर अक्सर ये बातें कहते थे कि जब आप स्क्रीन पर ये सब करने तैयार हो तो पर्सनल लाइफ में क्यों नहीं। उनके मना करने पर मल्लिका को कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
फिल्में गईं तो किराया चुकाने नहीं थे पैसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में फ्रांस की एक अदालत ने मल्लिका शेरावत और उनके बॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सेनफैन्स को पेरिस में एक अपार्टमेंट खाली करने का आदेश दिया था।