मर्डर फिल्म अपने हॉट और बोल्ड सीन के लिए जानी जाती है। इसमें इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच 20 किस सीन फिल्माए गए थे।
मल्लिका ने मर्डर मूवी में कई गरमागरम सीन दिए थे। इस मूवी के बाद उनकी गिनती सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में की जानी लगी थी।
बॉलीवुड बबल से मल्लिका ने कहा, ''मीडिया का एक खास वर्ग उन्हें धमका रहा था। कुछ महिला पत्रकार उन्हें ऊल-जुलूल सवाल करके परेशान कर रहीं थीं।
मल्लिका के मुताबिक वे इतना परेशान हो गईं थी को उन्हें फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं देश तक छोड़ना पड़ा। हालांकि उन्होंने जब वापसी की तो लोगों ने उन्हें एक्सेप्ट किया ।
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि आप छोटी स्कर्ट पहनती हैं, स्क्रीन पर किस करती हैं तो आप एक गिरी हुई महिला हैं जिसमें कोई नैतिकता नहीं है।
ऐसी एक्ट्रेस के साथ पुरुष ये मानते हैं कि ये बिना किसी ना नानुकुर के हमबस्तर हो जाएगी। मेरी फिल्मों के हीरो अक्सर मुझसे इंटीमेट होने के लिए कहते थे।
एक्टर अक्सर ये बातें कहते थे कि जब आप स्क्रीन पर ये सब करने तैयार हो तो पर्सनल लाइफ में क्यों नहीं। उनके मना करने पर मल्लिका को कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में फ्रांस की एक अदालत ने मल्लिका शेरावत और उनके बॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सेनफैन्स को पेरिस में एक अपार्टमेंट खाली करने का आदेश दिया था।