फरवरी 2025 में आमिर खान के बेटे जुनैद की लवयापा रिलीज के लिए तैयार है, वहीं विकी कौशल, अर्जुन कपूर की मूवी भी इस महीने रिलीज होंगी।
Image credits: Youtube Printshot
Hindi
बैडएस रवि कुमार, रिलीज- 7 फरवरी
साउथ के सुपरस्टार डांसर प्रभुदेवा और बॉलीवुड के टेलेंटेड म्यूजिक डायरेक्टर की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' में हिमेश रेशमिया विलेन के किरदार में दिखेंगे।
Image credits: social media
Hindi
'लवयापा' रिलीज- 7 फरवरी
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर की मूवी वेलेनटाइन वीक में रिलीज के लिए तैयार है।
Image credits: social media
Hindi
'छावा', रिलीज- 14 फरवरी
छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ पर बेस्ड 'छावा' में विवादित गाने और कुछ दृश्यों को हटाने के बाद ये मूवी वेलेटाइन डे पर रिलीज के लिए तैयार है।
Image credits: Youtube Printshot
Hindi
रेड 2, रिलीज- 21 फरवरी
साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म रेड की सीक्वल रेड 2 में अजय देवगन और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। इसका डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता ने किया है।
Image credits: social media
Hindi
मेरे हसबैंड की बीवी, रिलीज- 21 फरवरी
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर 'मेरे हसबैंड की बीवी' एक कॉमिक मूवी है। इसका क्लैश रेड 2 से होगा।
Image credits: social media
Hindi
साको 363, रिलीज- 28 फरवरी
ये मूवी ट्रू स्टोरी पर बेस्ड है। इसमें पर्यावरण को बचाने के लिए बिश्नोई महिला अमृता देवी के संघर्ष को दिखाया गया है।