पाताल लोक की वो हीरोइन जो 730 दिन रही जेल में ? गंदी मूवी में किया काम
Bollywood Jan 27 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
पाताल लोक में की दमदार एक्टिंग
तिलोत्तमा शोम को जयदीप अहलावत स्टारर पाताल लोक सीज़न 2 में के लिए तारीफें बटोर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पुलिस ऑफीसर्स की निभाई भूमिका
पाताल लोक शो में तिलोत्तमा शोम ने नागालैंड पुलिस अधिकारी मेघना बरुआ की भूमिका निभाई हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वेब सीरीज, टीवी, फिल्मों में किया काम
2001 में रिलीज मॉनसून वेडिंग में तिलोत्तमा शोम ने काम किया था। इसके बाद वे फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं।
Image credits: instagram
Hindi
अमेरिका की जेल में कैदियों के साथ किया काम
एक इंटरव्यू में तिलोत्तमा शोम ने बताया, वे न्यूयॉर्क की कुख्यात रिकर्स आइलैंड जेल में कैदियों के साथ काम कर चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जेल में ली लंबी ट्रेनिंग
रिकर्स आइलैंड जेल में उन्होंने दो साल बिताए, वे यहां Human Psychology and Complexity का अध्ययन और ट्रेनिंग के लिए गईं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
जेल से सीखी एक्टिंग
वहीं सोम ने बताया कि जेल में मैंने एक महिला कैदी और एक पुरुष कैदी के साथ दो साल तक काम किया, ईमानदारी से कहूं तो वहीं से मुझे एक्टिंग की ट्रेनिंग मिली ।
Image credits: Social Media
Hindi
कैदियों की लाइफ को करीब से किया महसूस
तिलोत्तमा शोम ने बताया कि, जेल में इन्होंने एक ही समय में छात्रों के साथ-साथ कैदियों की एक्टिविटी और क्राइम और क्रिमिनल की मानसिकता को भी जाना, समझा और उसे करीब से जिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
जेल की ट्रेनिंग काम आई एक्टिंग में
तिलोत्तमा शोम ने जेल में बिताए समय और यहां के एक्ससपीरिएंस को अपनी एक्टिंग में भी आजमाया, जो उनके लिए फायदेमंद रहा।