पाताल लोक की वो हीरोइन जो 730 दिन रही जेल में ? गंदी मूवी में किया काम
Hindi

पाताल लोक की वो हीरोइन जो 730 दिन रही जेल में ? गंदी मूवी में किया काम

पाताल लोक में की दमदार एक्टिंग
Hindi

पाताल लोक में की दमदार एक्टिंग

तिलोत्तमा शोम को जयदीप अहलावत स्टारर पाताल लोक सीज़न 2 में के लिए तारीफें बटोर रही हैं।

Image credits: instagram
पुलिस ऑफीसर्स की निभाई भूमिका
Hindi

पुलिस ऑफीसर्स की निभाई भूमिका

पाताल लोक शो में तिलोत्तमा शोम ने नागालैंड पुलिस अधिकारी मेघना बरुआ की भूमिका निभाई हैं।

Image credits: instagram
वेब सीरीज, टीवी, फिल्मों में किया काम
Hindi

वेब सीरीज, टीवी, फिल्मों में किया काम

2001 में रिलीज मॉनसून वेडिंग में तिलोत्तमा शोम ने काम किया था। इसके बाद वे फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं।

Image credits: instagram
Hindi

अमेरिका की जेल में कैदियों के साथ किया काम

एक इंटरव्यू में तिलोत्तमा शोम ने बताया, वे न्यूयॉर्क की कुख्यात रिकर्स आइलैंड जेल में कैदियों के साथ काम कर चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जेल में ली लंबी ट्रेनिंग

रिकर्स आइलैंड जेल में उन्होंने दो साल बिताए, वे यहां Human Psychology and Complexity का अध्ययन और ट्रेनिंग के लिए गईं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

जेल से सीखी एक्टिंग

वहीं सोम ने बताया कि जेल में मैंने एक महिला कैदी और एक पुरुष कैदी के साथ दो साल तक काम किया, ईमानदारी से कहूं तो वहीं से मुझे एक्टिंग की ट्रेनिंग मिली ।

Image credits: Social Media
Hindi

कैदियों की लाइफ को करीब से किया महसूस

तिलोत्तमा शोम ने बताया कि, जेल में इन्होंने एक ही समय में छात्रों के साथ-साथ कैदियों की एक्टिविटी और क्राइम और क्रिमिनल की मानसिकता को भी जाना, समझा और उसे करीब से जिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

जेल की ट्रेनिंग काम आई एक्टिंग में

तिलोत्तमा शोम ने जेल में बिताए समय और यहां के एक्ससपीरिएंस को अपनी एक्टिंग में भी आजमाया, जो उनके लिए फायदेमंद रहा।  

Image credits: Social Media

ऐश्वर्या- अभिषेक के लव गुरु बने थे Bobby Deol ? ऐसे कराई पहली मुलाकात

Bobby Deol की 4 अपकमिंग फ़िल्में, 3 में विलेन बन मचाएंगे तहलका!

वो 2 महिलाएं जिन्होंने बदली नौकर की जिंदगी,अब 100 CR का मालिक ये एक्टर

Sky Force ने 3 दिन में अक्षय कुमार की पिछली 10 में से 9 मूवीज को पछाड़ा