तिलोत्तमा शोम को जयदीप अहलावत स्टारर पाताल लोक सीज़न 2 में के लिए तारीफें बटोर रही हैं।
पाताल लोक शो में तिलोत्तमा शोम ने नागालैंड पुलिस अधिकारी मेघना बरुआ की भूमिका निभाई हैं।
2001 में रिलीज मॉनसून वेडिंग में तिलोत्तमा शोम ने काम किया था। इसके बाद वे फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं।
एक इंटरव्यू में तिलोत्तमा शोम ने बताया, वे न्यूयॉर्क की कुख्यात रिकर्स आइलैंड जेल में कैदियों के साथ काम कर चुकी हैं।
रिकर्स आइलैंड जेल में उन्होंने दो साल बिताए, वे यहां Human Psychology and Complexity का अध्ययन और ट्रेनिंग के लिए गईं थीं।
वहीं सोम ने बताया कि जेल में मैंने एक महिला कैदी और एक पुरुष कैदी के साथ दो साल तक काम किया, ईमानदारी से कहूं तो वहीं से मुझे एक्टिंग की ट्रेनिंग मिली ।
तिलोत्तमा शोम ने बताया कि, जेल में इन्होंने एक ही समय में छात्रों के साथ-साथ कैदियों की एक्टिविटी और क्राइम और क्रिमिनल की मानसिकता को भी जाना, समझा और उसे करीब से जिया था।
तिलोत्तमा शोम ने जेल में बिताए समय और यहां के एक्ससपीरिएंस को अपनी एक्टिंग में भी आजमाया, जो उनके लिए फायदेमंद रहा।