Hindi

Holi पर रिलीज 10 मूवी, BO पर मचाया कोहराम, 3 ने की 200 CR+ कमाई

Hindi

Holi पर रिलीज हुई मूवी की डिटेल

14 मार्च को होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं बॉलीवुड में जॉन अब्राहिम स्टारर 'द डिप्लोमेट' दर्शकों का मनोरंजन करेगी। यहां होली पर रिलीज मूवी के बारे में आपको बता रहे हैं

Image credits: instagram
Hindi

तू झूठी मैं मक्कार बनी हिट

साल 2023 में होली के मौके पर रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई थी। इसने 215.81 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया था।

Image credits: social media
Hindi

बच्चन पांडे बनी एवरेज मूवी

साल 2022 में होली पर अक्षय कुमार की मूवी 'बच्चन पांडे' थिएटर में रिलीज हुई थी। इसने 52 करोड़ रुपये की कमाई करके दी थी।

Image credits: social media
Hindi

अंग्रेजी मीडियम हुई हिट

इरफान खान की लास्ट मूवी 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2020 में होली त्यौहार पर रिलीज हुई थी। इसने 13.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Image credits: social media
Hindi

परी ने निकाली अपनी लागत

साल 2018 में होली पर रिलीज अनुष्का शर्मा स्टारर हॉरर मूवी 'परी' ने 28.96 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

Image credits: social media
Hindi

बद्रीनाथ की दुल्हनिया

साल 2017 में वरुण धवन, आलिया भट्ट की मूवी 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' होली पर रिलीज हुई थी । इसने वर्ल्ड वाइड 206 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Image credits: social media
Hindi

रॉकी हैंडसम

साल 2016 में होली के मौके पर जॉन अब्राहम की एक्शन मूवी 'रॉकी हैंडसम' रिलीज हुई थी। इसने 251 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image credits: social media
Hindi

हिम्मतवाला

अजय देवगन स्टारर 'हिम्मतवाला' को भी होली पर रिलीज किया गया था। ये साल 2013 की बात है इसने वर्ल्ड वाइड 65.7 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image credits: social media
Hindi

कहानी

विद्या बालन के करियर में 'कहानी' मूवी की अहमियत से इंकार नहीं किया जा सकता। साल मार्च 2012 में होली पर रिलीज कहानी ने 104 करोड़ रु कमाए थे।

Image credits: social media

मुस्लिम होकर भी 5 STARS खेलते हैं HOLI, लिस्ट में तीनों खान का भी नाम

पावरफुल और खास मीनिंग वाले हैं इन 10 बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों के नाम

वो हसीना, जिसकी वजह से बॉलीवुड के Power Couple की जिंदगी में मचा बवाल

Athiya Shetty नेे फ्लान्ट किया Baby Bump, गोद में सोते रहे KL राहुल