Holi पर रिलीज 10 मूवी, BO पर मचाया कोहराम, 3 ने की 200 CR+ कमाई
Bollywood Mar 13 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
Holi पर रिलीज हुई मूवी की डिटेल
14 मार्च को होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं बॉलीवुड में जॉन अब्राहिम स्टारर 'द डिप्लोमेट' दर्शकों का मनोरंजन करेगी। यहां होली पर रिलीज मूवी के बारे में आपको बता रहे हैं
Image credits: instagram
Hindi
तू झूठी मैं मक्कार बनी हिट
साल 2023 में होली के मौके पर रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई थी। इसने 215.81 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया था।
Image credits: social media
Hindi
बच्चन पांडे बनी एवरेज मूवी
साल 2022 में होली पर अक्षय कुमार की मूवी 'बच्चन पांडे' थिएटर में रिलीज हुई थी। इसने 52 करोड़ रुपये की कमाई करके दी थी।
Image credits: social media
Hindi
अंग्रेजी मीडियम हुई हिट
इरफान खान की लास्ट मूवी 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2020 में होली त्यौहार पर रिलीज हुई थी। इसने 13.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Image credits: social media
Hindi
परी ने निकाली अपनी लागत
साल 2018 में होली पर रिलीज अनुष्का शर्मा स्टारर हॉरर मूवी 'परी' ने 28.96 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
Image credits: social media
Hindi
बद्रीनाथ की दुल्हनिया
साल 2017 में वरुण धवन, आलिया भट्ट की मूवी 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' होली पर रिलीज हुई थी । इसने वर्ल्ड वाइड 206 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Image credits: social media
Hindi
रॉकी हैंडसम
साल 2016 में होली के मौके पर जॉन अब्राहम की एक्शन मूवी 'रॉकी हैंडसम' रिलीज हुई थी। इसने 251 करोड़ रुपये कमाए थे।
Image credits: social media
Hindi
हिम्मतवाला
अजय देवगन स्टारर 'हिम्मतवाला' को भी होली पर रिलीज किया गया था। ये साल 2013 की बात है इसने वर्ल्ड वाइड 65.7 करोड़ रुपये कमाए थे।
Image credits: social media
Hindi
कहानी
विद्या बालन के करियर में 'कहानी' मूवी की अहमियत से इंकार नहीं किया जा सकता। साल मार्च 2012 में होली पर रिलीज कहानी ने 104 करोड़ रु कमाए थे।