Hindi

वो हसीना, जिसकी वजह से बॉलीवुड के Power Couple की जिंदगी में मचा बवाल

Hindi

43 साल की हुई निमरत कौर

निमरत कौर 43 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1982 में पिलानी में हुआ था। निमरत का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होने ऐसी कोई यादगार फिल्म नहीं की जिसे याद जा सके।

Image credits: instagram
Hindi

निमरत कौर की वजह से मचा बवाल

पिछले कुछ महीनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें उड़ रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि अभिषेक की किसी एक्ट्रेस के नजदीकियां हैं। फिर निमरत कौर का नाम सामने आया था। 

Image credits: instagram
Hindi

निमरत कौर पर साधा गया निशाना

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों के दौरान निमरत कौर पर निशाना साधा गया। इसी बीच एक इंटरव्यू में निमरत ने ये तक कह दिया था वे उनके कुछ भी कर सकती हैं। इससे और बवाल मचा था।

Image credits: instagram
Hindi

झूठी निकली निमरत कौर के अफेयर की खबरें

अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के अफेयर या फिर नजदीकियों की अफवाहे झूठी निकली थी। अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के बीच कोई तनाव नहीं था, वे आज भी है और पार्टीज में साथ नजर आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

निमरत कौर का करियर

निमरत कौर ने इंग्लिश फिल्म One Night with the King से करियर शुरू किया था। इसमें उनका छोटा से रोल था। 2012 में उन्होंने फिल्म पेडेलर्स बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा।

Image credits: instagram
Hindi

निमरत कौर की फिल्में

13 साल के फिल्मी करियर में निमरत कौर ने कुल मिलाकर 10 फिल्मों में भी काम नहीं किया। वे इसी साल आई फिल्म स्काई फोर्स में नजर आई। हालांकि, फिल्म में उनके लिए करने को कुछ खास नहीं था।

Image credits: instagram
Hindi

निमरत कौर की अपकमिंग फिल्म

निमरत कौर ने फिल्म लव शव ते चिकन खुराना, लंच बॉक्स, एयरलिफ्ट, दसवीं, सजनी शिंदे का वायरल वीडियो में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म सेक्शन 84 है, जिसकी शूटिंग हाल में खत्म हुई है।

Image credits: instagram

Athiya Shetty नेे फ्लान्ट किया Baby Bump, गोद में सोते रहे KL राहुल

Lahore 1947 के लिए सनी देओल को मिली इतनी Fees, जानें बाकी की रकम

Aishwarya rai क्यों कहलाती हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला? जानें वजह

Jaffar Express Hijack: हाईजैक पर बेस्ड 10 मूवी, अभी OTT पर देख डालें