National Film Awards के लिए इन एक्टर को फेवर किए जाने का लगा था आरोप
Hindi

National Film Awards के लिए इन एक्टर को फेवर किए जाने का लगा था आरोप

राष्ट्रपति से अवॉर्ड न मिलने पर सेलेब्स ने किया बहिष्कार!
Hindi

राष्ट्रपति से अवॉर्ड न मिलने पर सेलेब्स ने किया बहिष्कार!

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 55 विनर्स ने राष्ट्रपति के हाथों से पुरस्कार ना दिए जाने पर अवार्ड सेरेमनी का बहिष्कार कर दिया था ।

Image credits: social media
स्मृति ईरानी से नहीं लेना चाहते थे अवार्ड
Hindi

स्मृति ईरानी से नहीं लेना चाहते थे अवार्ड

दरअसल 11 अवार्ड विनर को राष्ट्रपति के हाथ वहीं बाकि 55 विजेताओं को सूचना और प्रसारण मंत्री के हाथों से पुरस्कार दिए जाने का बहिष्कार किया गया था ।

Image credits: social media
Akshay Kumar की सिटीजनशिप पर उठे सवाल
Hindi

Akshay Kumar की सिटीजनशिप पर उठे सवाल

रुस्तम के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिए जाने का विरोध किया गया था । उनके करीबी प्रियदर्शन उस समय जूरी मेंबर थे। वहीं कनाडाई सिटीजनशिप की वजह से विवाद बढ़ गया था।

Image credits: instagram
Hindi

'ब्लैक' को बेस्ट फिल्म अवार्ड दिए जाने पर विवाद

53वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में जूरी मेंबर सहयामली बनर्जी देव ने ब्लैक को बेस्ट फिल्म अवार्ड दिए जाने को कोर्ट में चैंलेज किया था। इसे 'द मिरेकल वर्कर' का रूपांतरण बताया था।

Image credits: social media
Hindi

मां शर्मिला टैगोर पर सैफ को फेवर करने का आरोप

सैफ अली खान को 'हम तुम' के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला था । उनके मुकाबले दूसरे एक्टर को बेहतर बताया गया था। सैफ की मां शर्मिला टैगोर,  उस समय सेंसर बोर्ड की प्रमुख थीं।

Image credits: saif ali khan instagram
Hindi

Ajay Devgn और प्रकाश झा की दोस्ती पर उठे सवाल

अजय देवगन को 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला था। जिसपर अदूर गोपालकृष्णन ने सवाल उठाए थे। प्रकाश झा जूरी मेंबर थे, वहीं अजय उनकी फिल्म में लीड रोल कर रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

किरण खेर को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड पर विवाद

किरण खेर को 'बारीवाली' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था। विवाद इस बात पर था कि किरण खेर की आवाज़ को रीता कोइराल ने डब किया था। इसलिए अवार्ड दोनों को मिलना चाहिए था।

Image credits: social media
Hindi

अनिल कपूर- रवीना टंडन पर विवाद

अनिल कपूर को 'पुकार' के लिए रवीना टंडन को 'दमन' के लिए बेस्ट एक्टर- एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था। दोनों को फेवर किए जाने के बाद कुछ जूरी मेंबर को इस्तीफा भी देना पड़ा था ।

Image credits: social media

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: जानिए किस कैटेगरी में मिलती है कितनी प्राइज मनी?

इमोशनल हुईं वहीदा रहमान,आलिया भट्ट को मां से मिला स्पेशल मैसेज

69th National Award: 16 स्लाइड्स में देखिए किसे क्या मिला?

इस Navratri दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो ट्राई करें सेलेब्स के यह लुक्स