राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं को सम्मानित किया।
सभी तरह के नेशनल अवॉर्ड्स दो तरह की कैटेगरी के अंतर्गत दिए गए। इनमें से एक कैटेगरी है स्वर्ण कमल और दूसरी कैटेगरी है रजत कमल।
स्वर्ण कमल कैटेगरी के अंतर्गत 4 तरह के नेशनल अवॉर्ड दिए जाते हैं। इनमें बेस्ट फीचर फिल्म, इंदिरा गांधी अवॉर्ड, बेस्ट चिल्ड्रेन अवॉर्ड और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड शामिल हैं।
कैटेगरी में ₹2.5 लाख (बेस्ट फीचर फिल्म), ₹1.25 लाख(इंदिरा गांधी अवॉर्ड), ₹1.5 लाख(बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म) और प्रशस्ति पत्र-शॉल के साथ ₹10 लाख दादा साहेब फाल्के के दिए जाते हैं
रजत कमल कैटेगरी में नर्गिस दत्त अवॉर्ड, सामाजिक मुद्दों पर बनी बेस्ट फिल्म, बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और गैर फीचर फिल्म के अवॉर्ड्स शामिल हैं।
रजत कमल कैटेगरी में ₹1.5 लाख नर्गिस दत्त अवॉर्ड, सामाजिक मुद्दों पर बनी बेस्ट, ₹1 लाख बेस्ट फिल्म, ₹50 हजार बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस और ₹50-75 हजार गैर फीचर फिल्म को दिए जाते हैं।