Hindi

TV से करियर की शुरुआत कर चुके यह 8 सितारे, 1 बना 7,300 करोड़ का मालिक

Hindi

मौनी रॉय

मौनी रॉय ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था। उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'देवों के देव महादेव' आदि जैसे शो में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने रोडीज से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख खान

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत में फौजी और सर्कस जैसे शोज में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी गौतम

यामी गौतम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं, इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर एंट्री की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

आर माधवन

आर माधवन ने 'घर जमाई', 'साया', जैसे शो में काम किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की।

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता से की थी। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या बालन

90 के दशक के शो 'हम पांच' में विद्या बालन ने काम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आदित्य रॉय कपूर

आदित्य रॉय कपूर ने पहले 'लंदन ड्रीम्स' में काम किया था।

Image credits: Social Media

शादी से पहले एक रात का रिश्ता! ये 10 सेलेब्स कर चुके One Night Srand

महारानी सी है करीना कपूर की Lifestyle, करोड़ों का घर-गाड़ी-तगड़ी कमाई

10 हसीनाओं को बिना मेकअप देख उड़ेंगे होश, NO.4 का लुक है सबसे शॉकिंग

8 शादीशुदा STARS ने दिया पार्टनर को धोखा, 3 का हुआ तलाक