Hindi

महारानी सी है करीना कपूर की Lifestyle, करोड़ों का घर-गाड़ी-तगड़ी कमाई

Hindi

करीना कपूर की लग्जरी लाइफस्टाइल

हाल ही में फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई करीना कपूर लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती है। उनकी लाइफस्टाइल किसी महारानी से कम नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर की प्रॉपर्टी

रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर करोड़ों की मालकिन हैं। उनके पास 485 करोड़ की संपत्ति है। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंड्रोसमेंट से भी कमाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर का आलीशान अपार्टमेंट

करीना कपूर पति सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ बांद्रा के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं, जिसकी कीम 103 करोड़ रुपए है। उनका 800 करोड़ पटौदी पैलेस भी है।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर का कार कलेक्शन

करीना कपूर के पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास एस 350 डी, लैंड रोवर डिफेंडर 110, ऑडी क्यू 7, Lexus LX 470 सहित कई महंगी गाड़ियां हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर की वैनिटी वैन

करीना कपूर के पास एक डिजाइनर वैनिटी वैन है, जिसमें मोनोक्रोमैटिक इंटीरियर किया हुआ है। इसमें वुडन फर्नीचर और मल्टीकलर कुशन्स भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर की फीस

करीना कपूर एक फिल्म में काम करने 10-15 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वे टीवी के डांस रियलिटी शो को जज करने 3 करोड़ रुपए फीस लेती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर की सालाना कमाई

करीना कपूर हफ्ते में 2.30 करोड़ और सालाना 12 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं। उनकी एक दिन की कमाई 50 लाख रुपए है। वे एंड्रोसमेंट से 5 करोड़ की कमाई करती हैं।

Image credits: instagram

10 हसीनाओं को बिना मेकअप देख उड़ेंगे होश, NO.4 का लुक है सबसे शॉकिंग

8 शादीशुदा STARS ने दिया पार्टनर को धोखा, 3 का हुआ तलाक

2024 की सबसे कमाऊ 10 फिल्में, सबको पछाड़ NO.1 बनी ये लो बजट मूवी

90s की 9 सबसे महंगी हीरोइनें, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहीं?