Hindi

3 हिट, 8 साल में 20 डिजास्टर मूवी, धोनी से पार्टनरशिप,अब बेचता है जूस

Hindi

डिनो मोरिया की डेब्यू फिल्म

डिनो मोरिया ने हिंदी फिल्म प्यार में कभी कभी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

Image credits: stockPhoto
Hindi

डिनो मारियो ने अपने लंबे करियर में महज़ 3 हिट फिल्में दी हैं ।

Image credits: Dino Morea instagram
Hindi

राज की डिजास्टर मूवी

राज के बाद डिनो मोरिया की गुनाह, बाज़-ए बर्ड इन डेंजर, सश्श्श, इश्क है तुमसे, प्लान, इन्साफ-द जस्टिस, रक्त और चेहरा बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।

Image credits: our own
Hindi

फ्लॉप फिल्मों का लगा अंबार

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 2002 से 2010 तक डिनो मोरिया ने कुल 20 फ्लॉप फिल्में दीं।

Image credits: social media
Hindi

सेमी हिट रही थी अक्सर

साल 2006 में डिनो मोरिया ने मूवी अक्सर हिट दी है। इसके बाद उनकी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं।

Image credits: social media
Hindi

क्रिकेटर धोनी के साथ शुरु की कंपनी

डिनो मोरिया ने साल 2012 में एमएस धोनी के साथ मिलकर कूल माल नाम से एक मर्चेंडाइजिंग कंपनी लॉन्च की थी

Image credits: social media
Hindi

डिनो मोरिया ने बनाई जिस्म 2

साल 2013 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, क्लॉकवाइज फिल्म्स भी ओपन किया था। उन्होंने अपने बैनर तले जिस्म 2 को प्रोड्यूस किया था ।

Image credits: social media
Hindi

जूस बिजनेस में कर रहे ज़ोर आज़माइश

डिनो मोरिया ने मिथिल लोढ़ा और राहुल जैन के साथ कोल्ड-प्रेस्ड जूस ब्रांड द फ्रेश प्रेस ( The Fresh Press, a cold-pressed juice) शुरु किया है।

Image credits: social media
Hindi

गुजरात, दिल्ली में शुरु की जा सकती है चैन

2018 में जूस कंपनी शुरु करने के बाद डिनो मोरिया के 36 स्टेशन हैं। वे इसे कई स्टेट में शुरु करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

जूस कंपनी को आगे बढ़ाएंगे डिनो मोरिया

जूस ब्रांड ने पीवीआर आईनॉक्स और रिलायंस के साथ पार्टनरशिप भी की है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक, वह हेल्थ लाइफ स्टाइल के लिए 100 फीसदी नेचुरल जूस प्रोवाइड कराएंगे।

Image credits: social media
Hindi

डिनो मोरिया की नेटवर्थ

डिनो मोरिया की कुल नेटवर्थ 82 करोड़ रुपये है । वह हिट सीरीज राणा नायडू के नए सीज़न में नज़र आएंगे।

Image Credits: social media