डिनो मोरिया ने हिंदी फिल्म प्यार में कभी कभी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
राज के बाद डिनो मोरिया की गुनाह, बाज़-ए बर्ड इन डेंजर, सश्श्श, इश्क है तुमसे, प्लान, इन्साफ-द जस्टिस, रक्त और चेहरा बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 2002 से 2010 तक डिनो मोरिया ने कुल 20 फ्लॉप फिल्में दीं।
साल 2006 में डिनो मोरिया ने मूवी अक्सर हिट दी है। इसके बाद उनकी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं।
डिनो मोरिया ने साल 2012 में एमएस धोनी के साथ मिलकर कूल माल नाम से एक मर्चेंडाइजिंग कंपनी लॉन्च की थी
साल 2013 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, क्लॉकवाइज फिल्म्स भी ओपन किया था। उन्होंने अपने बैनर तले जिस्म 2 को प्रोड्यूस किया था ।
डिनो मोरिया ने मिथिल लोढ़ा और राहुल जैन के साथ कोल्ड-प्रेस्ड जूस ब्रांड द फ्रेश प्रेस ( The Fresh Press, a cold-pressed juice) शुरु किया है।
2018 में जूस कंपनी शुरु करने के बाद डिनो मोरिया के 36 स्टेशन हैं। वे इसे कई स्टेट में शुरु करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
जूस ब्रांड ने पीवीआर आईनॉक्स और रिलायंस के साथ पार्टनरशिप भी की है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक, वह हेल्थ लाइफ स्टाइल के लिए 100 फीसदी नेचुरल जूस प्रोवाइड कराएंगे।
डिनो मोरिया की कुल नेटवर्थ 82 करोड़ रुपये है । वह हिट सीरीज राणा नायडू के नए सीज़न में नज़र आएंगे।