3 फिल्में, 2900 CR रुपए कमाए, जीते 6 अवार्ड, छोड़ी इंडस्ट्री
Hindi

3 फिल्में, 2900 CR रुपए कमाए, जीते 6 अवार्ड, छोड़ी इंडस्ट्री

15 साल की उम्र में किया डेब्यू
Hindi

15 साल की उम्र में किया डेब्यू

ज़ायरा वसीम ने 15 साल की उम्र में आमिर खान के साथ दंगल से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी।

Image credits: instagram
जायरा वसीम ने जीते कई अवार्ड
Hindi

जायरा वसीम ने जीते कई अवार्ड

दंगल में ज़ायरा वसीम ने टीनऐज गीता फोगट का किरदार निभाया था। इसके लिए उन्हें 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट को- एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था।

Image credits: instagram
दंगल ने  2 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई
Hindi

दंगल ने 2 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई

जायरा वसीम की दंगल बॉलीवुड की सबसे हिट मूवी है। इस मूवी ने 2070 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

जायरा ने दंगल के बाद आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार में लीड रोल निभाया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सीक्रेट सुपरस्टार ने तोड़े कई रिकॉर्ड

सीक्रेट सुपरस्टार ने भी कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे। ये म्यूजिकल ड्रामा फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल ओरिएंटेड मूवी है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान बने सपोर्टिंग एक्टर

सीक्रेट सुपरस्टार ने वर्ल्ड वाइड 912 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में मेहर विज, आमिर खान और राज अर्जुन ने भी अहम रोल अदा किए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जायरा ने जीता नेशनल अवार्ड

सीक्रेट सुपरस्टार में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जायरा वसीम को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया था ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जायरा वसीम की दो फिल्मों ने 2900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ज़ायरा वसीम की तीसरी फिल्म

जायरा वसीम ने द स्काई इज़ पिंक में फरहान अख्तर, रोहित सराफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ज़ायरा वसीम ने पकड़ी धर्म की राह

30 जून, 2019 को जायरा वसीम ने एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जायरा ने धार्मिक मान्यताओं के चलते बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था ।

Image credits: instagram

दूसरे दिन लड़खड़ाए अजय देवगन की 'मैदान' के कदम, कमाए महज इतने करोड़

'बड़े मियां छोटे मियां' ने मचाया तहलका, जानें फ्राइडे को कितना कमाया?

अजय देवगन की 14 HIT फ़िल्में, जिनकी पहले दिन की कमाई मैदान से भी कम थी

चाहिए नोरा फतेही जैसी दमकती स्किन तो फटाफट रोजाना फॉलो करें ये TIPS