ज़ायरा वसीम ने 15 साल की उम्र में आमिर खान के साथ दंगल से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी।
दंगल में ज़ायरा वसीम ने टीनऐज गीता फोगट का किरदार निभाया था। इसके लिए उन्हें 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट को- एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था।
जायरा वसीम की दंगल बॉलीवुड की सबसे हिट मूवी है। इस मूवी ने 2070 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
सीक्रेट सुपरस्टार ने भी कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे। ये म्यूजिकल ड्रामा फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल ओरिएंटेड मूवी है।
सीक्रेट सुपरस्टार ने वर्ल्ड वाइड 912 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में मेहर विज, आमिर खान और राज अर्जुन ने भी अहम रोल अदा किए थे।
सीक्रेट सुपरस्टार में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जायरा वसीम को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया था ।
जायरा वसीम ने द स्काई इज़ पिंक में फरहान अख्तर, रोहित सराफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया था।
30 जून, 2019 को जायरा वसीम ने एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया था।
दूसरे दिन लड़खड़ाए अजय देवगन की 'मैदान' के कदम, कमाए महज इतने करोड़
'बड़े मियां छोटे मियां' ने मचाया तहलका, जानें फ्राइडे को कितना कमाया?
अजय देवगन की 14 HIT फ़िल्में, जिनकी पहले दिन की कमाई मैदान से भी कम थी
चाहिए नोरा फतेही जैसी दमकती स्किन तो फटाफट रोजाना फॉलो करें ये TIPS