गौरी खान का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल
Hindi

गौरी खान का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल

शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें वे उन्होंने शाहरुख़ और अपने रिश्ते पर बात की है।

शाहरुख़ खान से अलग होना चाहती थीं गौरी
Hindi

शाहरुख़ खान से अलग होना चाहती थीं गौरी

1994 के इस इंटरव्यू में गौरी खान ने खुलासा किया था कि वे शाहरुख़ खान से अलग हो जाना चाहती थीं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी।

Image credits: Facebook
शाहरुख़ खान से नफरत करता था गौरी का भाई
Hindi

शाहरुख़ खान से नफरत करता था गौरी का भाई

गौरी खान के मुताबिक़, उनका भाई विक्रांत छिब्बर शाहरुख़ खान से नफरत करता था। यहां तक कि जब भी विक्रांत SRK को गौरी के साथ देखते थे, वे उनकी जान लेने का सोचने लगते थे।

Image credits: Facebook
शाहरुख़ का मुस्लिम बैकग्राउंड बना था मुसीबत
Hindi

शाहरुख़ का मुस्लिम बैकग्राउंड बना था मुसीबत

फिल्मफेयर से बातचीत में गौरी ने बताया था कि उनका परिवार SRK का मुस्लिम बैकग्राउंड हजम नहीं कर पा रहा था। इसलिए उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला किया था, ताकि उनकी फैमिली आहत ना हो।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ के पजेसिव नेचर से परेशान थीं गौरी

गौरी के मुताबिक़, वे शाहरुख़ के ओवरपजेसिव व्यवहार से परेशान थीं और अपना स्पेस चाहती थीं। इसलिए भी उन्होंने उन्हें रिश्ता ख़त्म करने का मन बना लिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

जब शाहरुख़ से मिलीं, तब 9वीं में थीं गौरी

गौरी के मुताबिक़, जब वे शाहरुख़ खान से मिलीं, तब वे 9वीं क्लास में थीं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके भाई विक्रांत को SRK को स्वीकार करने में 4 साल का वक्त लग गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

1991 में हुई शाहरुख़-गौरी की शादी

शाहरुख़ खान और गौरी की शादी 25 अक्टूबर 1991 को हुई। उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम खान हैं। 32 साल से वे एक-दूसरे का बखूबी साथ निभा रहे हैं।

Image credits: Facebook

बेटी की शादी के लिए उदयपुर पहुंचे आमिर खान, आयरा-नूपुर भी रवाना

1000-2000 में करती थीं मॉडलिंग, कभी ऐसा था 5 करोड़पति एक्ट्रेस का हाल

कपड़ों की तरह पति बदलती थी एक्ट्रेस, आखिरी वक्त हो गई थी ऐसी हालत

SRK, सलमान की होगी IRA के रिसेप्शन में एंट्री, उदयपुर में लेंगे 7फेरे