शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें वे उन्होंने शाहरुख़ और अपने रिश्ते पर बात की है।
Bollywood Jan 05 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान से अलग होना चाहती थीं गौरी
1994 के इस इंटरव्यू में गौरी खान ने खुलासा किया था कि वे शाहरुख़ खान से अलग हो जाना चाहती थीं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान से नफरत करता था गौरी का भाई
गौरी खान के मुताबिक़, उनका भाई विक्रांत छिब्बर शाहरुख़ खान से नफरत करता था। यहां तक कि जब भी विक्रांत SRK को गौरी के साथ देखते थे, वे उनकी जान लेने का सोचने लगते थे।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ का मुस्लिम बैकग्राउंड बना था मुसीबत
फिल्मफेयर से बातचीत में गौरी ने बताया था कि उनका परिवार SRK का मुस्लिम बैकग्राउंड हजम नहीं कर पा रहा था। इसलिए उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला किया था, ताकि उनकी फैमिली आहत ना हो।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ के पजेसिव नेचर से परेशान थीं गौरी
गौरी के मुताबिक़, वे शाहरुख़ के ओवरपजेसिव व्यवहार से परेशान थीं और अपना स्पेस चाहती थीं। इसलिए भी उन्होंने उन्हें रिश्ता ख़त्म करने का मन बना लिया था।
Image credits: Facebook
Hindi
जब शाहरुख़ से मिलीं, तब 9वीं में थीं गौरी
गौरी के मुताबिक़, जब वे शाहरुख़ खान से मिलीं, तब वे 9वीं क्लास में थीं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके भाई विक्रांत को SRK को स्वीकार करने में 4 साल का वक्त लग गया था।
Image credits: Facebook
Hindi
1991 में हुई शाहरुख़-गौरी की शादी
शाहरुख़ खान और गौरी की शादी 25 अक्टूबर 1991 को हुई। उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम खान हैं। 32 साल से वे एक-दूसरे का बखूबी साथ निभा रहे हैं।