मेगा बजट फिल्मों का दौर लौट आया है । महामारी के बाद एक बार फिर दर्शक सिनेमाघरों में लौट रहे हैं। वहीं प्रोड्यूसर भी फिल्मों में बड़ा इंवेस्टमेंट कर रहे हैं।
RRR, KGF चैप्टर 2 और पठान की सक्सेस ने बड़ी फिल्मों की वापसी कराई है। इससे फिल्म मेकर का हौंसला बढ़ा है ।
साल 2023 में पठान ने सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा, इसके बाद गदर 2 आगे निकल गईं, हालांकि महज 24 घंटे के अंदर ही जवान ने सनी देओल की मूवी को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
टाइगर श्रॉफ और विकास बहल की गणपत भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक बन गई है।
गणपत भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई है। ये फिल्म अब तक अपनी कॉस्ट का महज 6 फीसदी ही वसूल पाई है।
गणपत का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन भी मामूली है। इस फिल्म ने प्रोड्यूसर को 188 करोड़ का झटका दिया है।
अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज को लगभग 140 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि रणबीर कपूर-स्टारर शमशेरा को भी 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को भी लगभग 60 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंगना रनौत की धाकड़ को भी कथित तौर पर 60 करोड़ का नुकसान हुआ है । वहीं रिपोर्टस की मानें तो कंगना की हालिया रिलीज फिल्म तेजस को भी 25 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।