रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' की रिलीज को 6 साल ओ गए हैं। पढ़िए 14 फ़रवरी 2019 को रिलीज हुई इस फिल्म के 8 डायलॉग। आखिरी वाला अब भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है...
मैं नहीं बदलता अपना सपना, अपनी सच्चाई से मेल खाने के बास्ते...मैं अपना सच्चाई बदलेगा, जो मेरे सपने से मेल खाए।
सलाम ठोक, सिर झुका, तू दम दबा चल रास्ता नाप ले...कपड़े सिलाइले खुद के दम पे, नहीं लिए मैंने अपने बाप से।
कहने को हम पास हैं, पर कितनी दूरी है...ये भी कैसी मजबूरी है...तुमसे हमदर्दी भी नहीं कर सकता मैं...मेरे वश की बात नहीं है, मैं ये बहते आंसू पोंछूं इतनी मेरी औकात नहीं है।
बहुत मस्त बोला तू...सुना मैंने....अब नाचूं क्या?...बहाता हूं में खून पसीना, अब बहाऊंगा तेरे आंसू क्या?
तोड़ दूंगा हर तराजू, तू मुझे क्या तौलेगा....तेरे काले नोटों की रेड लग गई, अब ये सिक्का मेरा बोलेगा।
इस बस्ती में सारी पलकें गीली क्यों हैं? दिल पथरीले, रातें जहरीली क्यों हैं? क्यों बेबस है, झुंझलाया है, जो भी यहां है...क्यों लगता है ये बस्ती एक अंधा कुआं है।
मैं दौडूंगा अपने पैरों से, तू भगा ले अपनी गाड़ियां...तेरी अक्ल इतनी कम है, जितनी कम मेरी मां के पास साड़ियां।
अपना टाइम आएगा!