सोनाक्षी-अदिति तक, शादी के बाद पहला Valentine Day मनाएंगी 6 हसीनाएं
Hindi

सोनाक्षी-अदिति तक, शादी के बाद पहला Valentine Day मनाएंगी 6 हसीनाएं

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी शादी
Hindi

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी शादी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में आनंद कारज और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी। ऐसे में यह कपल का पहला वैलेंटाइन है।

Image credits: Social Media
कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट
Hindi

कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट

लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने 15 मार्च, 2024 को गुरुग्राम में शादी की। इस साल कपल शादी के बाद पहली बार वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेगा।

Image credits: Social Media
 तापसी पन्नू-मैथियास बो
Hindi

तापसी पन्नू-मैथियास बो

तापसी पन्नू ने बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो से 23 मार्च, 2024 को गुपचुप तरीके से उदयपुर में शादी की थी। इस शादी में सिरफ कपल की फैमली और क्लोज फ्रेंड्स थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून, 2024 को मुंबई में जहीर इकबाल से ग्रैंड वेडिंग की थी। ऐसे में शादी के बाद कपल पहली बार साथ में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर, 2024 को तेलंगाना के 400 साल पुराने श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी की थी। ऐसे में यह कपल का पहला वैलेंटाइन है।

Image credits: Social Media
Hindi

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला

साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद में धुलिपाला शादी की है।

Image credits: Social Media

प्यार हुआ, Live-In में भी रहे, फिर शादी नहीं, इन 9 कपल ने किया Breakup

विक्की कौशल से रश्मिका मंदाना तक, कितने पढ़े-लिखे हैं Chhaava के स्टार

Valentine's Day पर रिलीज हुईं ये 8 मूवी, 3 एक लाख रुपए के नीचे सिमटीं!

Salman के सामने Katrina को प्रपोज,जब Vicky Kaushal ने किया ऐलान-ऐ-जंग?