Salman के सामने Katrina को प्रपोज,जब Vicky Kaushal ने किया ऐलान-ऐ-जंग?
Hindi

Salman के सामने Katrina को प्रपोज,जब Vicky Kaushal ने किया ऐलान-ऐ-जंग?

रियल वैलेनटाइन स्टोरी
Hindi

रियल वैलेनटाइन स्टोरी

वैलेनटाइन डे के मौके पर हम आपको बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल कैटरीना और विक्की कौशल की लव स्टोरी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Image credits: instagram
कैटरीना का कॉमेन्ट ने विक्की के दिल में मचाई हलचल
Hindi

कैटरीना का कॉमेन्ट ने विक्की के दिल में मचाई हलचल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की प्रेम कहानी कथित तौर पर एक फिल्म के सेट से शुरु हुई थी। जहां एक्ट्रेस ने उनसे कहा था स्क्रीन पर "अच्छे" दिखेंगे।

Image credits: instagram
जोया के घर हुई पहली मुलाकात
Hindi

जोया के घर हुई पहली मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जाता है कि  कैटरीना और विक्की कौशल के बीच पहली मुलाकात जोया अख्तर के घर पर हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर ने कही जोड़ी बनाने की बात

'कॉफ़ी विद करण' में मजाक- मजाक में होस्ट ने दोनों को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने की बात कही थी।

Image credits: instagram
Hindi

विक्की-कैट के बीच सीक्रेट अफेयर

इसके बाद तो विक्की कौशल का चेहरा लाल हो गया था। इसे कैटरीना नोटिस कर चुकी थी। इसके बाद दोनों के बीच गुपचुप बातचीत की शुरुआत हुई।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान के सामने विक्की ने किया प्रपोज

विक्की कौशल ने कैटरीना को एक शो के दौरान ही प्रपोज कर दिया था, उन्होंने कहा- आप क्यों नहीं मुझ जैसे किसी गुड बॉय से शादी कर लेतीं।

Image credits: instagram
Hindi

विक्की-कैट ने की शादी

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में राजशाही अंदाज में शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

विक्की के साथ खुश हैं कैट

बीते 4 साल से ये कपल हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहा है। हाल ही में छावा की स्क्रीनिंग में पति विक्की को सपोर्ट करने के लिए कैटरीना पहुंची थीं। 

Image credits: Social Media

बॉलीवुड की 6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत हुई खूब मशहूर, पर अधूरा रहा प्यार

कौन थी वो हसीना, जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई, फिर भी तरसी प्यार को

वो जोड़ियां जो मोहब्बत की मिसाल, 50- 40- 35 सालों से निभा रहे रिश्ता

ग्वालियर के छोरे ने बॉलीवुड में मचाया कोहराम, जीता बेस्ट एक्टर अवार्ड!