Hindi

बॉलीवुड की 6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत हुई खूब मशहूर, पर अधूरा रहा प्यार

Hindi

बॉलीवुड की फेमस लव स्टोरिज

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कुछ जोड़ियां रही हैं, जिनकी मोहब्बत की चर्चा खूब हुई, लेकिन किस्मत इन्हें कभी एक नहीं कर पाई। इनकी लव स्टोरी अधूरी ही रही, जिन्हें आज भी याद किया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

1. सलमान खान-ऐश्वर्या राय

सलमान खान-ऐश्वर्या राय के अफेयर के खूब चर्चे रहे। दोनों की लव स्टोरी हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग से शुरू हुई। 3-4 साल एक-दूसरे को डेट किया और फिर ब्रेकअप हो गया। 

Image credits: instagram
Hindi

2. अमिताभ बच्चन-रेखा

अमिताभ बच्चन-रेखा की प्रेम कहानी भी अधूरी ही रही। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और नजदीकियां बढ़ी। अपना घर बचाने जया बच्च्चन ने मोर्चा संभाला और दोनों का रिश्ता टूट गया।

Image credits: instagram
Hindi

3. शत्रुघ्न सिन्हा-रीना रॉय

शत्रुघ्न सिन्हा-रीना रॉय की लव स्टोरी भी अधूरी रही। दोनों एक-दूसरे पर जान छिटकते थे। लेकिन शत्रुघ्न ने रीना को धोखे में रखकर पूनम से शादी कर ली। रीना ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई।

Image credits: instagram
Hindi

4. दिलीप कुमार-मधुबाला

दिलीप कुमार-मधुबाला एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। लेकिन मधुबाला के पिता को रिश्ता पसंद नहीं था। पिता की जिद के आगे मधुबाला ने अपनी मोहब्बत कुर्बान कर दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

5. देव आनंद-सुरैया

देव आनंद-सुरैया की प्रेम कहानी खूब मशहूर रही, पर सुरैया की नानी को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। फिर देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी लेकिन सुरैया कुंवारी ही रही।

Image credits: instagram
Hindi

6. नरगिस-राज कपूर

शादीशुदा होने के बावजूद राज कपूर,नरगिस से दिल लगा बैठे थे। बाद में नरगिस को समझ आया कि राज कपूर अपनी पत्नी को कभी नहीं छोड़ेंगे। इसलिए वे अलग हो गई और सुनील दत्त से शादी कर ली।

Image credits: instagram

कौन थी वो हसीना, जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई, फिर भी तरसी प्यार को

वो जोड़ियां जो मोहब्बत की मिसाल, 50- 40- 35 सालों से निभा रहे रिश्ता

ग्वालियर के छोरे ने बॉलीवुड में मचाया कोहराम, जीता बेस्ट एक्टर अवार्ड!

भारत का सबसे रईस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया? इतने करोड़ का है मालिक