बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कुछ जोड़ियां रही हैं, जिनकी मोहब्बत की चर्चा खूब हुई, लेकिन किस्मत इन्हें कभी एक नहीं कर पाई। इनकी लव स्टोरी अधूरी ही रही, जिन्हें आज भी याद किया जाता है।
सलमान खान-ऐश्वर्या राय के अफेयर के खूब चर्चे रहे। दोनों की लव स्टोरी हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग से शुरू हुई। 3-4 साल एक-दूसरे को डेट किया और फिर ब्रेकअप हो गया।
अमिताभ बच्चन-रेखा की प्रेम कहानी भी अधूरी ही रही। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और नजदीकियां बढ़ी। अपना घर बचाने जया बच्च्चन ने मोर्चा संभाला और दोनों का रिश्ता टूट गया।
शत्रुघ्न सिन्हा-रीना रॉय की लव स्टोरी भी अधूरी रही। दोनों एक-दूसरे पर जान छिटकते थे। लेकिन शत्रुघ्न ने रीना को धोखे में रखकर पूनम से शादी कर ली। रीना ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई।
दिलीप कुमार-मधुबाला एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। लेकिन मधुबाला के पिता को रिश्ता पसंद नहीं था। पिता की जिद के आगे मधुबाला ने अपनी मोहब्बत कुर्बान कर दी थी।
देव आनंद-सुरैया की प्रेम कहानी खूब मशहूर रही, पर सुरैया की नानी को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। फिर देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी लेकिन सुरैया कुंवारी ही रही।
शादीशुदा होने के बावजूद राज कपूर,नरगिस से दिल लगा बैठे थे। बाद में नरगिस को समझ आया कि राज कपूर अपनी पत्नी को कभी नहीं छोड़ेंगे। इसलिए वे अलग हो गई और सुनील दत्त से शादी कर ली।