कौन थी वो हसीना, जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई, फिर भी तरसी प्यार को
Hindi

कौन थी वो हसीना, जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई, फिर भी तरसी प्यार को

मधुबाला की बर्थ एनिवर्सरी
Hindi

मधुबाला की बर्थ एनिवर्सरी

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन मधुबाला की 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। वो 11 भाई-बहनों में पांचवीं नंबर पर थीं।

Image credits: pinterest
मधुबाला ने 9 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग
Hindi

मधुबाला ने 9 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग

मधुबाला ने महज 9 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें बेबी मुमताज का नाम दिया गया। उनका फिल्मी करियर काफी सफल रहा। 

Image credits: pinterest
नील कमल में बनी लीड हीरोइन
Hindi

नील कमल में बनी लीड हीरोइन

मधुबाला ने फिल्म नील कमल से बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। 1949 में कमाल अमरोही की फिल्म महल मधुबाला के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। फिर वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही।

Image credits: pinterest
Hindi

दिलीप कुमार से मुलाकात-प्यार

1951 में फिल्म तराना के सेट पर मधुबाला और दिलीप कुमार की मुलाकात हुई। साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। दोनों की मोहब्बत के चर्चे भी होने लगे थे।

Image credits: pinterest
Hindi

दिलीप कुमार से टूटा रिश्ता

नया दौर की शूटिंग के लिए मधुबाला आउटडोर शूटिंग पर नहीं जाना चाहती थी। उन्हें फिल्म से निकाल दिया। कोर्ट केस चला तो दिलीप साहब मेकर्स के पक्ष में गवाही दी और दोनों रिश्ता टूट गया।

Image credits: pinterest
Hindi

मधुबाला को मिला किशोर कुमार का साथ

प्यार को तरस रही मधुबाला को इस दौरान किशोर कुमार का साथ मिला। किशोर ने उन्हें शादी के प्रपोज किया और वे तुरंत मान गई। इस दौरान मधुबाला की तबीयत भी नासास रहने लगी थी। 

Image credits: pinterest
Hindi

किशोर कुमार ने अकेला छोड़ा

जब किशोर कुमार को पता चला कि मधुबाला ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगी, तो उन्होंने उनसे दूरी बनानी  शुरू कर दी। मधुबाला को एक घर में नर्स के भरोसे छोड़ दिया। मधुबाला फिर अकेली रह गई।

Image credits: pinterest

वो जोड़ियां जो मोहब्बत की मिसाल, 50- 40- 35 सालों से निभा रहे रिश्ता

ग्वालियर के छोरे ने बॉलीवुड में मचाया कोहराम, जीता बेस्ट एक्टर अवार्ड!

भारत का सबसे रईस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया? इतने करोड़ का है मालिक

बर्थडे गिफ्ट में भी S*X...वो एक्टर, जो अपने वॉलेट में रखता है कंडोम!