बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन मधुबाला की 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। वो 11 भाई-बहनों में पांचवीं नंबर पर थीं।
मधुबाला ने महज 9 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें बेबी मुमताज का नाम दिया गया। उनका फिल्मी करियर काफी सफल रहा।
मधुबाला ने फिल्म नील कमल से बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। 1949 में कमाल अमरोही की फिल्म महल मधुबाला के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। फिर वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही।
1951 में फिल्म तराना के सेट पर मधुबाला और दिलीप कुमार की मुलाकात हुई। साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। दोनों की मोहब्बत के चर्चे भी होने लगे थे।
नया दौर की शूटिंग के लिए मधुबाला आउटडोर शूटिंग पर नहीं जाना चाहती थी। उन्हें फिल्म से निकाल दिया। कोर्ट केस चला तो दिलीप साहब मेकर्स के पक्ष में गवाही दी और दोनों रिश्ता टूट गया।
प्यार को तरस रही मधुबाला को इस दौरान किशोर कुमार का साथ मिला। किशोर ने उन्हें शादी के प्रपोज किया और वे तुरंत मान गई। इस दौरान मधुबाला की तबीयत भी नासास रहने लगी थी।
जब किशोर कुमार को पता चला कि मधुबाला ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगी, तो उन्होंने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी। मधुबाला को एक घर में नर्स के भरोसे छोड़ दिया। मधुबाला फिर अकेली रह गई।