प्यार हुआ, Live-In में भी रहे, फिर शादी नहीं, इन 9 कपल ने किया Breakup
Hindi

प्यार हुआ, Live-In में भी रहे, फिर शादी नहीं, इन 9 कपल ने किया Breakup

1. जॉन अब्राहम-बिपाशा बसु
Hindi

1. जॉन अब्राहम-बिपाशा बसु

जॉन और बिपाशा 9 साल (2002-2011) रिलेशनशिप में रहे। दोनों इस दौरान लिव-इन में रहते थे। हालांकि, 2011 में दोनों के रास्ते अलग हो गए।

Image credits: Social Media
2.रणबीर कपूर- कैटरीना कैफ
Hindi

2.रणबीर कपूर- कैटरीना कैफ

रणबीर और कैटरीना का अफेयर तकीबन 7 साल (2009-2016) तक चला। 2016 में जब उनका ब्रेकअप हुआ, तब वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे।

Image credits: Social Media
3.देव पटेल-फ्रीडा पिंटो
Hindi

3.देव पटेल-फ्रीडा पिंटो

स्लमडॉग मिलियनेयर फेम देव पटेल और फ्रीडा पिंटो लगभग 5 साल (2009-2014) तक एक-दूसरे के प्यार में रहे। दोनों इस दौरान लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

4.अभय देओल- प्रीति देसाई

अभय पूर्व मिस ग्रेट ब्रिटेन प्रीति देसाई के प्यार में पड़ गए थे। एक बातचीत में उन्होंने उनके साथ लिव-इन में रहने की बात भी मानी थी। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

5.सैफ अली खान- रोज़ा कैटलानो

रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर संग प्यार में पड़ने से पहले सैफ इटली की रहने वाली रोज़ा कैटलानो को डेट कर रहे थे। ब्रेकअप से पहले दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

6.विक्रम भट्ट-अमीषा पटेल

अमीषा पटेल फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को डेट कर चुकी हैं और बताया जाता है कि दोनों लिव-इन में भी रहने लगे थे। दोनों का रिश्ता तकरीबन 5 साल चला और फिर उनका ब्रेकअप हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

7.लारा दत्ता- केली दोरजी

लारा दत्त ने तकरीबन 9 साल तक एक्टर और मॉडल केली दोरजी को डेट किया है। इस दौरान दोनों लिव-इन में भी रहे। लेकिन शादी करने की बजाय उन्होंने ब्रेकअप का रास्ता चुना।

Image credits: Social Media
Hindi

8.सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे

सुशांत और अंकिता ने 6 साल (2010-2016) एक-दूसरे को डेट किया। वे लिव-इन में भी रहे। उनकी शादी की ख़बरें भी आने लगी थीं। लेकिन 2016 में उनका ब्रेकअप हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

9.राजेश खन्ना-अनिता आडवाणी

2012 में भारत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के निधन के बाद अनीता आडवाणी ने दावा किया था कि वे उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थीं।

Image credits: Social Media

विक्की कौशल से रश्मिका मंदाना तक, कितने पढ़े-लिखे हैं Chhaava के स्टार

Valentine's Day पर रिलीज हुईं ये 8 मूवी, 3 एक लाख रुपए के नीचे सिमटीं!

Salman के सामने Katrina को प्रपोज,जब Vicky Kaushal ने किया ऐलान-ऐ-जंग?

बॉलीवुड की 6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत हुई खूब मशहूर, पर अधूरा रहा प्यार