Hindi

8 स्टार कपल के लिए मनहूस रहा 2024, किसी का हुआ तलाक, किसी का ब्रेकअप

Hindi

2024 में अलग हुए 8 सेलिब्रिटी कपल

साल 2024 कई सेलिब्रिटी कपल्स के लिए अच्छा नहीं रहा। कुछ कपल्स का तलाक हुआ तो कुछ का ब्रेकअप। आइए, जानते हैं इन कपल्स के बारे में…

Image credits: instagram
Hindi

1. ईशा देओल-भरत तख्तानी

12 साल साथ रहने के बाद ईशा देओल-भरत तख्तानी ने इसी साल तलाक लेने के फैसला किया। कपल की 2 बेटियां है।

Image credits: instagram
Hindi

2. ईशा कोप्पिकर-टिम्मी नारंग

15 साल साथ रहने के बाद ईशा कोप्पिकर-टिम्मी नारंग ने आखिरकार इस साल तलाक लेने का फैसला लिया। कपल के एक बेटी है।

Image credits: instagram
Hindi

3. एआर रहमान- सायरा बानो

संगीतकार एआर रहमान-सायरा बानो ने 29 साल एक-दूसरे का साथ निभाया। हाल में ही दोनों ने तलाक की घोषणा की। कपल के 3 बच्चें हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक

शादी के 4 साल बाद ही हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल तलाक ले लिया। कपल का एक बेटा है।

Image credits: instagram
Hindi

5. उर्मिला मातोंडकर-मोहसिन अख्तर

उर्मिला मातोंडकर-मोहसिन अख्तर ने 8 साल एक-दूसरे का साथ निभाया। कुछ महीने पहले ही दोनों ने तलाक लेने के फैसला किया।

Image credits: instagram
Hindi

6. मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर

मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर ने एक-दूसरे को 7 साल डेट किया। वहीं, इसी साल कुछ महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

7. आदित्य रॉय कपूर- अनन्या पांडे

आदित्य रॉय कपूर-अनन्या पांडे ने इसी साल के शुरुआत में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। कुछ महीने ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

8. धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत

धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत ने 20 साल का खत्म हो गया। कपल का तलाक कुछ दिनों पहले ही फाइनल हुआ है। दोनों के 2 बेटे हैं।

Image credits: instagram

मालामाल हुआ BOX OFFICE, 2024 की इन 10 फिल्मों ने की धाकड़ कमाई

Animal का एक साल, भाभी नं 1 और 2 को याद आया वो सीन ?

पीरियड्स शुरू होते ही करती थी BF से बेक्रअप, कौन है ये बॉलीवुड हसीना?

90s की 7 टॉप हीरोइनों की बेटियां, खूबसूरती में मां को भी दे रहीं टक्कर