Hindi

क्यों हिट हुई सौतेले बेटे सनी देओल की 'ग़दर 2'? हेमा मालिनी ने बताई वजह

Hindi

हेमा मालनी ने किया 'ग़दर 2' का जिक्र

हेमा मालिनी का कहना है कि दर्शक फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' और सौतेले बेटे सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2' का उदाहरण दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

बड़े पर्दे पर अलग होती हैं फ़िल्में: हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने एक बातचीत में कहा, "फ़िल्में बड़े पर्दे पर काफी अलग होती हैं, जिसके हम आदी होते हैं। मैं उस तरह की फिल्मों की आदी हूं...बड़े पर्दे की।"

Image credits: Instagram
Hindi

हेमा मालिनी बोलीं- OTT टाइमपास है

हेमा मालिनी आगे कहती हैं, "OTT और वेब सीरीज टाइमपास करने के लिए बेहतर हैं। लेकिन मैं नहीं जानती कि ये कितने अच्छे हैं। इसीलिए 'ग़दर 2' और 'पठान' जब बड़े पर्दे पर आईं, वे हिट हो गईं।"

Image credits: Instagram
Hindi

'ग़दर 2', 'पठान' ने बनाए कमाई के रिकॉर्ड

11 अगस्त को रिलीज हुई 'ग़दर 2' और 25 जनवरी को आई 'पठान' ने कमाई के कीर्तिमान बनाए हैं। 'ग़दर 2' 460 करोड़ कमाकर तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म, 'पठान' 543 करोड़ के साथ हाईएस्ट ग्रॉसर है।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्मों में एक्टिंग करना चाहती हैं हेमा मालिनी

हेमा मालनी ने इसी बातचीत में बताया कि वे फिल्मों में रोल करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मैं फ़िल्में करना चाहती हूं। अगर अच्छी भूमिकाएं मिलीं तो निश्चित रूप से करना चाहूंगी।"

Image credits: Twitter
Hindi

लिपलॉक करने को भी तैयार हैं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पति धर्मेन्द्र के 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिपलॉक पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि अगर मौका मिला तो वे भी ऐसा रोल करना चाहेंगी।

Image credits: Twitter
Hindi

पिछली बार 'शिमला मिर्च' में दिखी थीं हेमा

हेमा मालिनी को पिछली बार फिल्म 'शिमला मिर्च' में देखा गया था। 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह की भी अहम भूमिका थी। बॉक्स ऑफिस पर यह डिजास्टर रही थी।

Image credits: Twitter

18वें दिन भी बॉक्स ऑफिस जारी 'ग़दर 2' का जलवा, 'OMG 2' की निकल गई हवा

मंडे टेस्ट में ऐसा रहा 'ड्रीम गर्ल 2' का हाल, जानिए कितनी कमाई की?

SRK की जवान का नया रिकॉर्ड, 51 साल में ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी

रक्षाबंधन पर दिखना है स्‍पेशल तो रीक्रिएट करें रणवीर सिंह के यह लुक्स