Hindi

18वें दिन भी बॉक्स ऑफिस जारी 'ग़दर 2' का जलवा, 'OMG 2' की निकल गई हवा

Hindi

'ग़दर 2' की 18वें दिन का कलेक्शन

सनी देओल स्टारर 'ग़दर 2' ने 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.60 करोड़ रुपए की कमाई की है। ट्रेड एक्सपर्ट इसे अच्छी कमाई बता रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'OMG 2' 2 करोड़ के नीचे सिमटी

अक्षय कुमार की 'OMG 2' की कमाई 18वें दिन धीमी रही। तीसरे सोमवार को यह फिल्म 2 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी। फिल्म लगभग 1.11 करोड़ रुपए के कलेक्शन पर सिमट गई।

Image credits: Instagram
Hindi

460 करोड़ से ज्यादा कमाए 'ग़दर 2' ने

'ग़दर 2' ने 18 दिन में लगभग 460.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म जल्दी ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Image credits: Facebook
Hindi

'OMG 2' 150 करोड़ भी ना कमा सकी

'OMG 2' का कुल कलेक्शन 150 करोड़ रुपए नहीं कमा सकी है। फिल्म का कुल कलेक्शन 137 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि, फिल्म को अभी कमाई करने के लिए 7 सितम्बर तक का वक्त है।

Image credits: Instagram
Hindi

11 अगस्त को रिलीज हुईं 'ग़दर 2' और 'OMG 2'

'ग़दर 2' और 'OMG 2' 11 अगस्त को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। 'ग़दर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा और 'OMG 2' का डायरेक्शन अमित राय ने किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

सालों बाद आए दोनों फिल्मों के सीक्वल

'ग़दर 2' 22 साल पहले 2001 में रिलीज हुई 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल है। वहीं 'OMG 2' का पहला पार्ट 'OMG' 11 साल पहले 2012 में रिलीज हुआ था।

Image credits: Instagram

मंडे टेस्ट में ऐसा रहा 'ड्रीम गर्ल 2' का हाल, जानिए कितनी कमाई की?

SRK की जवान का नया रिकॉर्ड, 51 साल में ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी

रक्षाबंधन पर दिखना है स्‍पेशल तो रीक्रिएट करें रणवीर सिंह के यह लुक्स

Raksha Bandhan 2023: ये हैं TOPऑनस्क्रीन बॉलीवुड भाई-बहनों की जोड़ियां