Royal Family की प्रिंसेस करने जा रही दूसरी शादी ! ऑफीशियल किया रिश्ता
Bollywood Jan 02 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
अदिति ने ऑफीशियल किया रिश्ता !
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते को ऑफीशियल हिंट दे दिया है। इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पिक्स शेयर की हैं।
Image credits: social media
Hindi
पोस्ट कह रही पूरी कहानी
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ अपने कथित रिश्ते को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। न्यू ईयर 2024 पर उनकी नई पोस्ट ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
सिद्धार्थ के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहीं अदिति
1 जनवरी 2024 को अदिति ने अपने वेकेशन से सिद्धार्थ के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें कपल बहुत क्यूट लग रहा है। इसके साथ अदिति ने कैप्शन दिया है, जो इस रिलेशनशिप को एक्सेप्ट करता है।
Image credits: social media
Hindi
अदिति ने कैप्शन में कही दिल की बात
फोटो शेयर करते हुए अदिति ने लिखा, Happy blessed grateful, To magic happiness love laughter unicorns rainbows and fairy dust #happynewyear to you all 2024 ।
Image credits: social media
Hindi
फैंस ने किया पोस्ट पर रिएक्ट
अदिति की पोस्ट पर कई फैंस ने रिएक्ट किया है। एक नेटिज़न ने लिखा, "तो अब यह ऑफीशियल है।" दूसरे ने लिखा, "प्यार में पड़ना मेरा दिल तोड़ने वाली बात है लेकिन वह लड़का एक डायमंड है।"
Image credits: social media
Hindi
अदिति राव हैदरी की वेब सीरीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति राव हैदरी आखिरी बार बेव सीरीज ताज में नजर आई थीं।
Image credits: social media
Hindi
सिद्धार्थ का वर्कफ्रंट
सिद्धार्थ अपने होम प्रोडक्शन चिट्ठा में नजर आए थे। सिद्धार्थ जल्द ही कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में नजर आएंगे।