Hindi

वो फिल्म, जो 14 बार एक ही नाम से बनी, लेकिन HIT सिर्फ एक बार हुई!

Hindi

1 नाम से बनी 4 भाषाओं में 14 फिल्में

बॉलीवुड में एक जैसे नाम की कई फिल्में बनी हैं। वैसी ही एक फिल्म है, जो 1 ही नाम से चार भाषाओं में लगभग 14 बार बनी है, लेकिन इनमें से एक ही हिट साबित हुई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

1922 में पहली बार बनी थी फिल्म

हम बात कर रहे हैं फिल्म 'लैला मजनूं' की। इस नाम की पहली फिल्म भारत में पहली बार 1922 में बनी थी। इसके बाद 1927 में एक और मूक फिल्म बनी।

Image credits: Social Media
Hindi

1962 में इसी नाम से बनी पहली कलर्ड फिल्म

वहीं 1931 से लेकर 53 तक इसी नाम से 6 ब्लैक-एंड-व्हाइट फिल्में बनीं। इसके बाद 'लैला मजनू' नाम की पहली कलर्ड फिल्म 1962 में बनी।

Image credits: Social Media
Hindi

पाकिस्तान में भी बनी इसी टाइटल की फिल्म

फिर इसी टाइटल वाली 2 फिल्म पाकिस्तान में बनाई गईं, जो कुछ खास कमाई नहीं कर पाईं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋषि कपूर ने पलटा इतिहास

इसके बाद 1976 में ऋषि कपूर की 'लैला मजनू' ने फिल्म का इतिहास पलट कर रख दिया और खूब कमाई की। इसमें लैला का किरदार एक्ट्रेस रंजीता ने निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

तृप्ति डिमरी की 'लैला मजनू' भी रही फ्लॉप

1976 की हिट के बाद 2018 में बॉलीवुड में एक और 'लैला मजनू' बनी, जिसमें तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी ने लीड रोल प्ले किया। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: Social Media

AR रहमान की तरह सुपर-डुपर HIT हैं साढ़ू भाई, ऐसे करते हैं तगड़ी कमाई

बॉलीवुड के 8 सबसे लंबे गाने, हैरान करने वाली है आखिरी सॉन्ग की टाइमिंग

दिलीप कुमार से AR रहमान बनने की दिलचस्प कहानी, क्यों बदला धर्म और नाम?

ये हैं बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे Singers, जानें NO. 1 पर कौन?