Indian Army Day: भारत की सेना का नहीं कोई मुकाबला, ताकत दिखाती ये मूवी
Bollywood Jan 15 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Pexels
Hindi
दुनिया की दूसरी सबसे सेना
भारत की सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्मी है। इसमें 12 लाख से अधिक सैनिक हैं । इंडियन आर्मी में 34 डिवीजन हैं ।
Image credits: Wikipedia
Hindi
युद्ध पर बेस्ड मूवी
भारत की सेना के पराक्रम को बॉर्डर, उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक, शेरशाह, एलओसी-कारगिल, लक्ष्य जैसी मूवी में फिल्मों में बखूबी दिखाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
फाइटर
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर, इंडियन आर्मी के साहस को दिखाती है। ये मूवी गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज़ होगी ।
Image credits: instagram
Hindi
border
सनी देओल की बॉर्डर साल 1971 में हुए भारत-पाक के युद्ध पर बेस्ड है। इसकी कहानी में देखने मिलता है कि भारत के मुठ्ठी भर सैनिक अपनी पोस्ट को बचाने जान की बाजी लगा देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
Lakshya
Hrithik Roshan स्टारर लक्ष्य( Lakshya) लेफ्टिनेंट करण शेरगिल पर बेस्ड है । फिल्म देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए इंस्पायर करती है।
Image credits: social media
Hindi
LOC Kargil
कारगिल युद्ध पर ये बेस्ड एलओसी-कारगिल में बहुत बड़ी स्टार कास्ट थी। ये फिल्म भी भारत- पाकिस्तान के बीच युद्ध पर बेस्ड मूवी में भारतीय सेना की असली ताकत देखने को मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
Shershaah
कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा ( Vikram Batra) के अदम्य साहस को शेरशाह मूवी में दिखाया गया है। ये मूवी युवाओं में जोश भर देती है।
Image credits: social media
Hindi
Uri: The Surgical Strike
साल 2016 में पाकिस्तान से भेजे गए आतंकियों की कायराना हरकत के बाद भारतीय सेना ने उरी में सऑर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। ये फिल्म भारत के शोर्य को दिखाती है।