Hindi

आमिर की बेटी के रिसेप्शन में बन-ठनकर पहुंचीं कंगना, कभी उड़ाती थीं मजाक

Hindi

आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचीं कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत शनिवार रात मुंबई में हुए आमिर खान की बेटी आयरा खान और दामाद नूपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

पिंक-ग्रे लहंगे में खूबसूरत लगीं कंगना रानौत

कंगना रनौत ने आयरा के रिसेप्शन के लिए पिंक और ग्रे कलर का लहंगा पहना था और इसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

आमिर की बेटी के रिसेप्शन में कंगना रनौत की चर्चा

आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में कंगना रनौत की मौजूदगी की खूब चर्चा हो रही है। इसकी वजह कभी कंगना द्वारा आमिर का मजाक उड़ाया जाना है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

कंगना रनौत ने आमिर खान को कहा था बेचारा

दरअसल, कुछ महीने पहले एक इवेंट के दौरान आमिर खान ने कंगना की तारीफ़ की थी। इसके जवाब में उन्होंने उनका मजाक उड़ाया था और उन्हें बेचारा तक कह डाला था।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

क्या था कंगना रनौत का पूरा बयान

कंगना रानौत ने ट्वीट किया था, "बेचारा आमिर खान। ऐसा दिखावा करने की कोशिश कर रहा है जैसे वह नहीं जानता कि मैं इकलौती तीन बार की नेशनल अवॉर्ड विजेता हूं।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

आमिर खान के किस बयान पर था कंगना रनौत का यह रिएक्शन

राइटर शोभा डे ने अपने बुक लॉन्च इवेंट में आमिर से पूछा था कि उनकी बायोपिक बने तो लीड रोल कौन करेगा? जवाब में आमिर ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट का नाम लिया था।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

शोभा डे ने याद दिलाया था कंगना रनौत का नाम

आमिर का जवाब सुनकर शोभा डे ने उन्हें कंगना रनौत का नाम याद दिलाया। इस पर आमिर ने कहा कि कंगना बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और वे उनके (शोभा डे) किरदार को बखूबी निभा सकती हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

आमिर खान को अपना दोस्त भी बता चुकीं कंगना रनौत

कंगना ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे भी कभी-कभी वो दिन याद आते हैं जब आमिर सर मेरे सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे। जाने कहां गए वो दिन।"

Image credits: Varinder Chawla

देश का सबसे फ्लॉप एक्टर, 14 साल में 9 फ़िल्में की, एक भी HIT नहीं

बस S*x की ही बात... Kangana Ranaut ने खोला मिस्ट्री मैन का राज

लगातार 6 FLOP, मूवीज से OUT, कौन है ये हसीना जो हर महीने कमाती करोड़ों

15 COUPLE का आमिर की बेटी के रिसेप्शन में जलवा, किसने लूटी महफिल, PICS