Hindi

पत्नी का शव कंधे पर ढोया, दर्जी का किया काम, अब हर फिल्म की फीस 3 CR

Hindi

छोटे से गांव में पले-बढे राजपाल यादव

राजपाल यादव जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर के छोटे से शहर कुलारा में हुआ था। छोटी उम्र में उनकी शादी हो गई थी ।

Image credits: our own
Hindi

राजपाल की पहली पत्नी की हुई मौत

राजपाल जब 20 साल के थे तो उनकी पत्नी एक बब्ची को जन्म देने के बाद मौत के गाल में समा गई थी ।

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्मों से पहले कपड़े सीते थे राजपाल यादव

राजपाल यादव अपनी हाइट की वजह से सेना में शामिल नहीं हो पाए थे। इसके बाद छोटी उम्र में ही उन्होंने एक फैक्ट्री में दर्जी के रूप में काम करना शुरू कर दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

नौकरी लगते ही हो गई थी शादी

राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में कहा, ''जब मुझे नौकरी मिली तो मेरे घरवाले बहुत खुश थे। नौकरी मिलते ही घर वालों ने शादी कर दी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

पत्नी की डिलीवरी के वक्त मौजूद नहीं थे राजपाल यादव

1991 में अचानक एक दिन राजपाल यादव को बताया गया कि उनकी पत्नी की मौत हो गयी है। राजपाल यादव की पत्नी की बेटी को जन्म देने के बाद मौत हो गई, उस समय वो घर पर नहीं थे।

Image credits: Instagram
Hindi

पत्नी के शव को कंधों पर ढोया

राजपाल यादव ने बताया कि वे उससे अगले दिन मिलने जाने वाले थे। लेकिन मैं उसका शव अपने कंधों पर ले जा रहा था। मेरी मां और भाभी ने मेरी बेटी को पाला।

Image credits: our own
Hindi

एक्टिंग फील्ड में की पढ़ाई

भारतेंदु नाट्य अकादमी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से ग्रेजुएट करने के बाद, राजपाल यादव ने 1999 में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी ।

Image credits: Instagram
Hindi

जंगल में किया छोटा सा रोल

राजपाल योदव को सबसे पहले राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म "जंगल" में मौका दिया था । छोटे से किरदार में ही राजपाल ने सबको प्रभावित किया था ।

Image credits: Instagram
Hindi

हंगामा फिल्म से मिली पहचान

साल 2003 में प्रियदर्शन की "हंगामा" मूवी में राजपाल यादव ने अपनी कॉमेडी से बॉलीवुड में खुद को कॉमेडियन के तौर पर स्थापित कर लिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

राजपाल यादव की फीस

राजपाल यादव ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वे एक मूवी के लिए 3 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दूसरी पत्नी रखती है दोनों बेटियों का ख्याल

राजपाल यादव ने दूसरी शादी राधा से की है। उनकी दूसरी पत्नी से एक बच्ची है। राधा दोनों बेटियों को बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं।

Image credits: our own

आभा पॉल का भाभी लुक, साड़ी में दिखाया कहर ढाने वाला अंदाज

आमिर की बेटी के रिसेप्शन में बन-ठनकर पहुंचीं कंगना, कभी उड़ाती थीं मजाक

देश का सबसे फ्लॉप एक्टर, 14 साल में 9 फ़िल्में की, एक भी HIT नहीं

बस S*x की ही बात... Kangana Ranaut ने खोला मिस्ट्री मैन का राज