SRH की हार, Kavya Maran के निकले आंसू, BIG B ने किया ऐसे रिएक्ट
Bollywood May 27 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन ने देखा आईपीएल 2024 का मैच
IPL 2024 फाइनल में Sunrisers Hyderabad (SRH) की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हार के बाद एक मोमेंट को देखकर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए ।
Image credits: Insta
Hindi
काव्या मारन ने छिपाया रोते हुआ चेहरा
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया कि उन्हें SRH की मालिक काव्या मारन को अपनी टीम की हार के बाद अपने आंसू छिपाते हुए देखकर बुरा लगा।
Image credits: instagram
Hindi
KKR की जीत पर अमिताभ ने दी बधाई
अपने ब्लॉग पर बिग बी ने अपने इमोशन भी व्यक्त किए हैं । उन्होंने लिखा, "आईपीएल फाइनल खत्म हो गया है और केकेआर ने सबसे शानदार जीत हासिल की है।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बी ने की SRH की तारीफ
बिगी बी ने आगे लिखा SRH बस हार गई.. ये कई मायनों में बेहद निराशाजनक है, SRH एक बेहतरीन टीम है । इस सीज़न में टीम ने शानदार परपॉरमेंस दिखाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
काव्या के आंसू देख दुखी हुए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस मैच के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा इमोशनल कर देने वाली बात ये थी कि एक यंग और खूबसूरत महिला के आंसू निकल रहे थे।
Image credits: instagram
Hindi
काव्या मारन को अमिताभ बच्चन ने किया एनकरेज
काव्या मारन ने भले ही रोते हुए अपना चेहरा पीछे कर लिया था। वो अपने इमोशन सभी तक नहीं पहुंचाना चाहती थी। मुझे उसके लिए बुरा लगा !! कोई बात नहीं .. कल एक और दिन है .. माय डियर !!"