भोपाल में पढ़ी और जबलपुर में एसपी के पद पर काम कर चुकीं सिमाला प्रसाद जल्द ही द नर्मदा स्टोरी मूवी में एक्टिंग का जौहर दिखाएंगी।
सिमाला प्रसाद ने हाल ही में द नर्मदा स्टोरी की शूटिंग पूरी की है। इसमें मुकेश तिवारी, अंजलि पाटिल, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान ने अहम किरदार अदा किए हैं।
द नर्मदा स्टोरी फिल्म का डायरेक्शन जैघम इमाम ने किया है। इससे पहले वे सिमाला प्रसाद की 'अलिफ' और नक्काश को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।
सिमाला ने द नर्मदा स्टोरी के बारे में बताया कि "पुलिसिंग मेरे लाइफ का सबसे अहम पहलू है।
सिमाला ने बताया कि फिल्म के जरिए पुलिस के काम को बेहतर तरीके से पेश कर सकते हैं तो इसमें मेहनत की जा सकती है।
सिमाला प्रसाद ने अपने होम स्टेट के मंझे हुए कलाकारों के साथ काम करने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म कई लोगों की आंखें खोलने का काम करेगी।
1980 में जन्मी सिमाला प्रसाद ने भोपाल के सेंट जोसेफ को-एड स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पीजी किया।
2010 बैच की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद के पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के आईएएस अधिकारी थे।