Hindi

भोपाल में पढ़ी, जबलपुर में रहीं SP, ये IPS कर रहीं फिल्मों में वापसी

Hindi

IPS Simala Prasad की गिनती देश की सबसे खूबसूरत ऑफीसर्स में होती है।

Image credits: SOCIL MEDIA
Hindi

मल्टी टेलेंटेड है एमपी की बेटी

भोपाल में पढ़ी और जबलपुर में एसपी के पद पर काम कर चुकीं सिमाला प्रसाद जल्द ही द नर्मदा स्टोरी मूवी में एक्टिंग का जौहर दिखाएंगी।

Image credits: SOCIL MEDIA
Hindi

द नर्मदा स्टोरी की स्टार कास्ट

सिमाला प्रसाद ने हाल ही में द नर्मदा स्टोरी की शूटिंग पूरी की है। इसमें मुकेश तिवारी, अंजलि पाटिल, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान ने अहम किरदार अदा किए हैं।

Image credits: SOCIL MEDIA
Hindi

सिमाला और जैघम इमाम की जोड़ी ने बनाई तीन फिल्में

द नर्मदा स्टोरी फिल्म का डायरेक्शन जैघम इमाम ने किया है। इससे पहले वे सिमाला प्रसाद की 'अलिफ' और नक्काश को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।

Image credits: SOCIL MEDIA
Hindi

पुलिस डिपार्टमेंट के कामों पर बेस्ड द नर्मदा स्टोरी

सिमाला ने द नर्मदा स्टोरी के बारे में बताया कि "पुलिसिंग मेरे लाइफ का सबसे अहम पहलू है। 

Image credits: SOCIL MEDIA
Hindi

सिमाला प्रसाद कर रहीं पुलिसिंग को प्रमोट

सिमाला ने बताया कि फिल्म के जरिए पुलिस के काम को बेहतर तरीके से पेश कर सकते हैं तो इसमें मेहनत की जा सकती है।

Image credits: SOCIL MEDIA
Hindi

रघुवीर यादव, मुकेश तिवारी के साथ नज़र आएंगी सिमाला

सिमाला प्रसाद ने अपने होम स्टेट के मंझे हुए कलाकारों के साथ काम करने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म कई लोगों की आंखें खोलने का काम करेगी।

Image credits: SOCIL MEDIA
Hindi

सिमाला प्रसाद ने एमपी में कंपलीट किया ग्रेजुएशन

1980 में जन्मी सिमाला प्रसाद ने भोपाल के सेंट जोसेफ को-एड स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पीजी किया।

Image credits: SOCIL MEDIA
Hindi

पिता भी रहे चुके आईपीएस ऑफीसर

2010 बैच की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद के पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के आईएएस अधिकारी थे। 

Image Credits: SOCIL MEDIA