Amitabh Bachchan- Jaya : उम्र, हाइट और संपत्ति में इतना बड़ा गैप !
Hindi

Amitabh Bachchan- Jaya : उम्र, हाइट और संपत्ति में इतना बड़ा गैप !

जया बच्चन का जन्मदिन
Hindi

जया बच्चन का जन्मदिन

अमिताभ बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस जया भादुड़ी का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में हुआ था । वे आज अपना 77 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: social media
जया और अमिताभ ने की शादी
Hindi

जया और अमिताभ ने की शादी

गुड्डी के सेट पर अमिताभ और जया भादुड़ी का प्यार परवान चढ़ा, माता पिता की नसीहत पर दोनों ने 3 जून 1973 को शादी कर ली।

Image credits: SOCIAL MEDIA
अमिताभ बच्चन का जन्मदिन
Hindi

अमिताभ बच्चन का जन्मदिन

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद ( प्रयागराज) में हुआ था। जया और उनकी उम्र में 6 वर्ष का अंतर है।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ-जया की शादी

अमिताभ और जया की शादी को 52 साल से ज्यादा हो गए हैं। लेकिन आज भी इसे बेमेल जोड़ी कहा जाता है। यहां हम कुछ बड़े डिफरेंस के बारे में आपको बता रहे हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बिगबी- गुड्डी की हाइट में अंतर

अमिताभ बच्चन की हाइट उनके किरदार को दमदार बनाती है, 6.2 फीट ऊंचे बिग बी की पत्नी यानि जया की हाइट महज 5.2 फीट ऊंची है। दोनों के बीच एक फीट का अंतर है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जया बच्चन ने राज्यसभा को दी जानकारी

वि2022-23 के लिए जया बच्चन के पास निजी संपत्ति 1,63,56,190 रु है । वहीं अमिताभ बच्चन की संपत्ति 273,74,96,590 रुपये बताई गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

जया-अमिताभ की टोटल नेटवर्थ

अमिताभ-जया movable property 849.11 करोड़ रुपये की है, वहीं अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपये है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जया और अमिताभ का इन हैंड कैश

अभिमान एक्ट्रेस का बैंक बैलेंस 10,11,33,172 रु. वहीं बिगबी के बैंक में 120,45,62,083 रु का कैश है।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ - जया की फिल्में

जया अमिताभ ने शोले, अभिमान, गु्डडी, मिली, जंजीर, सिलसिला, बावर्ची, कभी खुशी कभी गम जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

अक्षय कुमार की भांजी TOP हीरोइनों को टक्कर देने को तैयार, देखें PHOTOS

किराए के घर में रहते हैं B-Town सेलेब्स, लिस्ट में अब इसका नाम शामिल

तुम्हे ब्लाउज उतारना होगा...जब सेट पर माधुरी दीक्षित से हुई वो डिमांड!

कौन है 20 साल की खूबसूरत हसीना, क्या है Akshay Kumar से इसका रिश्ता?