Hindi

क्या HIT साउथ चमकेगा बॉलीवुड में, 10 स्टार्स का ऐसा रहा BOX OFFICE हाल

Hindi

War 2 में जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर की बात करें तो टॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी गिनती टॉप स्टार्स में होती है। 2022 में आई उनकी फिल्म आरआरआर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

Flop रही राम चरण की जंजीर

राम चरण ने भी बॉलीवुड फिल्म जंजीर में काम किया था। प्रियंका चोपड़ा के साथ वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी।

Image credits: instagram
Hindi

Hit-Flop रहे धनुष

धनुष ने बॉलीवुड की तीन फिल्म रांझणा, शमिताभ और अतरंगी रे में काम किया। हालांकि, रांझणा को छोड़ बाकी फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरफ्लॉप रहे चियान विक्रम

चिनाय विक्रम ने 2010 में आई फिल्म रावण में काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इसके अलावा वह फिल्म डेविड में थी नजर आए थे।

Image credits: instagram
Hindi

वेंकटेश की 1 Hit 1 Flop रही मूवी

साउथ स्टार वेंकटेश की फिल्म अनाड़ी सुपरहिट रही। वहीं, उनकी फिल्म तकदीरवाला फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरहिट रहे रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत ने साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी जमकर नाम कमाया। उन्होंने अंधा कानून, गिरफ्तार, गैर कानूनी, चालबाज, हम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

कमल हासन भी हुए Hit

कमल हासन भी बॉलीवुड में हिट साबित हुए। उन्होंने एक दूजे के लिए, गिरफ्तार, समन तेरी कसम, राज तिलक, सदमा, सागर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

Flop रही तमन्ना भाटिया

साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फिल्म हिम्मतवाला, हमशक्ल और एंटरटेनमेंट जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया। उनकी यह तीनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस ढेर हो गईं।

Image credits: instagram
Hindi

नहीं चला श्रुति हासन का जादू

श्रुति हासन भी बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाईं। श्रुति ने फिल्म दिल तो बच्चा है जी, डी डे, लक, रमैय्या-वस्तावैय्या, वेलकम बैक, गब्बर इज बैक जैसी फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

विजय देवरकोंडा भी हुए फेल

विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर में काम किया था। अनन्या पांडे के साथ वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

Image credits: instagram

इसलिए नेशनल क्रश कहलाती हैं रश्मिका मंदाना, 8 PHOTOS से समझिए सब कुछ

19 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत से जब दुनिया हो गई थी SHOCKED

बेटी न्यासा संग काजोल की जबरदस्त बॉन्डिंग, एथनिक लुक में बिखेरा जलवा

जहां 3 दिन पड़ी रही थी एक्ट्रेस की लाश, वह घर 18 साल बाद भी ना बिक सका