रिलीज डेट बदलते ही फूटी प्रभास की किस्मत, 3 फिल्मों को 550 CR का घाटा
Bollywood Jan 13 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
आगे बढ़ी प्रभास की 'कल्कि 2898 AD'
प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। यह फिल्म पहले 12 जनवरी (जो की निकल चुकी है) को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।
Image credits: Facebook
Hindi
अब कब रिलीज होगी 'कल्कि 2898 AD'?
हाल ही में 'कल्कि 2898 AD' के निर्माताओं ने इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान किया। अब इस फिल्म को 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में लाया जाएगा।
Image credits: Facebook
Hindi
रिलीज डेट टालना प्रभास को भारी पड़ा
अगर बीते 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो इस दौरान प्रभास की तीन बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टली और तीनों बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं। नज़र डालिए तीनों फिल्मों पर...
Image credits: Facebook
Hindi
औंधे मुंह गिरी थी प्रभास की 'साहो'
2019 में प्रभास की फिल्म 'साहो' रिलीज हुई, जिसका निर्माण लगभग 350 करोड़ रुपए में हुआ था। डायरेक्टर सुजीत की इस फ्लॉप फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त से खिसकाकर 30 अगस्त कर दी गई थी।
Image credits: Facebook
Hindi
'राधे श्याम' डिजास्टर साबित हुई थी
डायरेक्टर के. के. राधाकृष्ण कुमार प्रभास को लेकर 'राधे श्याम' लाए। तकरीबन 300 CR के बजट वाली यह डिजास्टर फिल्म 14 जनवरी 2022 को आने वाली थी। लेकिन 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई।
Image credits: Facebook
Hindi
'आदिपुरुष' भी कमाल नहीं दिखा पाई
ओम राउत निर्देशित यह 12 जनवरी 2023 से आगे बढ़ाकर 16 जून 2023 को रिलीज की गई। 450-600 करोड़ में बनी प्रभास स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।
Image credits: Facebook
Hindi
तीनों फिल्मों पर था 1250 करोड़ का दांव
अगर 'साहो', 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' का साझा बजट देखें तो पाते हैं कि इन पर 1250 करोड़ खर्च हुए थे, जबकि तीनों ने मिलकर भारत में 703.13 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
क्या 'कल्कि2898 AD' पलटेगी इतिहास?
अब देखना यह है कि नाग अश्विन निर्देशित 'कल्कि 2898 AD' पोस्टपोन होने के बाद इतिहास पलटती है या फ्लॉप होती है। इस फिल्म का निर्माण लगभग 600 करोड़ के बजट में हुआ है।