Hindi

BO पर 5 साल से फिसड्डी लोकसभा चुनाव जीतने वाली दबंग हसीना, इतना नुकसान

Hindi

लोकसभा चुनाव 2024 जीती कंगना रनोट

कंगना रनोट लोकसभा चुनाव 2024 जीत गई हैं। वे मंडी, हिमाचल प्रदेश से भाजपा की कैंडिडेट थी। वे अपनी जीत से बेहद खुश है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या एक्टिंग छोड़ देगी कंगना रनोट

कंगना रनोट ने चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान इस बात का दावा किया था कि अगर वे चुनाव जीत जाती है तो फिल्में छोड़ देगी। हालांकि, इससे जुड़ा कोई अपडेट सामने नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

BO पर डिजास्टर कंगना रनोट

कंगना रनोट ने लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दे पाईं है। पिछले 5 साल से वे कोई हिट नहीं दे पाई। उनकी फिल्में लगातार डिजास्टर रही, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

2019 में आई कंगना रनोट की 2 फिल्में

2029 में कंगना रनोट की 2 फिल्में मर्णिकर्णिका और जजमेंटल है क्या आई। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं कर पाई।

Image credits: instagram
Hindi

डिजास्टर रही कंगना रनोट की पंगा

2020 में आई कंगना रनोट की फिल्म पंगा डिजास्टार साबित हुई। 49 करोड़ की फिल्म ने 41 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

थलाइवी बॉक्स ऑफिस पर फेल

कंगना रनोट की फिल्म थलाइवी 2021 में आई थी। हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फेल रही। 100 करोड़ की फिल्म ने सिर्फ 4.98 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

महाडिजास्टार रही धाकड़

2022 में आई कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ तो रिलीज के साथ ही डिजास्टर साबित हुई। फिल्म 85 करोड़ की फिल्म ने 3.77 करोड़ का कारोबार किया।

Image credits: instagram
Hindi

2023 में आई कंगना रनोट की 2 मूवीज

कंगना रनोट की 2023 में 2 फिल्में चंद्रमुखी 2 और तेजस रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

Image credits: instagram
Hindi

कंगना रनोट की फिल्मों से करोड़ों का घाटा

कंगना रनोट की फिल्मों से पिछले पांच सालों में करोड़ों का नुकसान हुआ। कंगना की फिल्मों का ओवरऑल बजट 550 करोड़ था और कमाई 275 करोड़ रही।

Image credits: instagram

जानिए किन सेलेब्स ने LokSabha Election में दिया राहुल गांधी का साथ

बाप ने समोसा बेच पाले बच्चे, आज 1 बेटी TOP सिंगर, खेल रही करोड़ों में

Lok Sabha Election जीती 'सूर्यवंशम' की एक्ट्रेस, इस हीरोइन को हराया

जानिए किन STARS ने चुनाव में पहली बार में हासिल की जीत, No.1 पर यह नाम