क्या आपने देखी है कंगना,प्रभास की सुपरहिट मूवी, 2009 में हुई थी रिलीज़
Bollywood Sep 23 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
चंद्रमुखी 2 के प्रमोशन में जुटीं कंगना रनौत
शनिवार को कंगना अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी चंद्रमुखी 2 का प्रमोशन करने हैदराबाद पहुंचीं थी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रभास के साथ काम करने के लिए रेडी हैं कंगना
एक रिपोर्टर ने कंगना से पूछा कि क्या वह एक निरंजन 2 के लिए प्रभास के साथ फिर से काम करना चाहेंगी। कंगना ने रिप्लाई दिया, "बेशक मुझे अच्छा लगेगा।
Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi
कंगना- प्रभास की फिल्म
कंगना रनौत साल 2009 में रिलीज़ हुई तेलगु फिल्म ‘एक निरंजन’ में प्रभास के साथ काम कर चुकी हैं ।
Image credits: social media
Hindi
प्रभास और कंगना की सुपरहिट हुई थी मूवी
प्रभास और कंगना रनौत ने पुरी जगन्नाध के डायरेक्शन में बनी फिल्म एक निरंजन में साथ काम किया था। ये मूवी सुपरहिट रही थी।
Image credits: social media
Hindi
प्रभास लेकर आए थे कंगना के लिए खाना
कंगना ने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एक निरंजन की शूटिंग के दौरान पूरे क्रू को बेहद स्वादिष्ट भोजन कराया था। "वह बहुत अच्छे होस्ट हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रभास को बताया पैन इंडिया हीरो
कंगना ने प्रभास को पैन-इंडिया स्टार बताते हुए कहा कि वह उनकी ग्रेंड सक्सेस से बेहद खुश हैं ।
Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi
चंद्रमुखी 2 का प्रोमों हुआ रिलीज़
कंगना स्टारर चंद्रमुखी 2 के मेकर्स ने फिल्म का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें चंद्रमुखी (कंगना रनौत) और वेट्टियान राजा (राघवा लारेंस) के बीच तलवार की लड़ाई की झलक दी गई है।