परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। 23 सितम्बर को उदयपुर के होटल द लीला पैलेस में परिणीति की चूड़ा सेरेमनी हुई।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा कि शादी के लिए होटल द लीला पैलेस ही नहीं, एयरपोर्ट से लेकर वैन्यू तक के रास्ते तक में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
प्राइवेसी के मद्देनजर तय किया गया है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी के तमाम फंक्शन ख़त्म होने तक यानी 3 दिन द लीला पैलेस के स्टाफ को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरें और वीडियो लीक ना हों, इसके लिए खास तैयारी की गई है। इसके लिए होटल के अंदर आने वाले हर शख्स के मोबाइल कैमरे पर ब्लू टेप लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि RagNeeti की शादी के लिए द लीला पैलेस पर 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स लगाए हैं। कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स 4-5 बोट्स में लेक पिछोला के बीच में रहकर निगरानी करेंगे।
द लीला पैलेस लेक पिछोला के बीचों-बीच है। यहां बोट तक पहुंचने के लिए विशेष प्लेटफॉर्म्स यानी जेटी बनाए हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो इन जेटीज पर भी सुरक्षा गार्ड्स तैनात किए गए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्राइवेसी के लिए एक एग्रीमेंट बनाया गया है। इसके तहत द लीला पैलेस का सिक्योरिटी सिस्टम बदल दिया गया है। स्टाफ के अलावा आने वाले हर शख्स की स्कैनिंग की जाएगी।
परिणीति और राघव की शादी में सुरक्षा कारणों से पूरे उदयपुर में पुलिस ने 15 जगह नाकाबंदी पॉइंट बनाए गए हैं। यहां सुरक्षा की पूरी निगरानी की जाएगी।
एयरपोर्ट से होटल द लीला पैलेस तक पहुंचने के लिए मेहमानों की विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट पर पुलिस और अतिरिक्त बलों के अलावा प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स भी लगाए गए हैं।