Kapil Sharma : 6 बड़े विवाद ! PM Modi को ट्वीट से मचा हड़कंप?
Hindi

Kapil Sharma : 6 बड़े विवाद ! PM Modi को ट्वीट से मचा हड़कंप?

कपिल का जन्मदिन
Hindi

कपिल का जन्मदिन

कपिल शर्मा 2 अप्रैल को 46 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। साल 1981 में पंजाब में उनका जन्म हुआ था। वे मौजूदा दौर के टॉप मॉमेडिन में शामिल किए जाते हैं।

Image credits: Social Media
कपिल बनाम विवाद
Hindi

कपिल बनाम विवाद

कपिल शर्मा का विवादों से भी गहरा नाता रहै है। यहां कुछ बड़ी कंट्रोवर्सी की डिटेल यहां शेयर कर रहे हैं।

Image credits: @kapil sharma
पीएम मोदी को सुनी दी खरी खोटी
Hindi

पीएम मोदी को सुनी दी खरी खोटी

कपिल शर्मा ने एक बार मोदी को टैग करते हुए लिखा था- BMC अधिकारी 5 लाख की रिश्वत मांग कर रहे हैं, क्या यही अच्छे दिन हैं।

Image credits: @kapil sharma
Hindi

सुनील ग्रोवर से उलझे

कपिल शर्मा शो के दूसरे सबसे बड़े कॉमेडिन सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में विवाद की खबरें थी। कथित तौर पर कपिल ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेगनेंट महिलाओं पर किया मजाक

कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में प्रेग्नेंट महिलाओं पर कॉमेन्ट करने के बाद उन्हें महिला संगठनों से माफी मांगनी पड़ी थी।

Image credits: @kapil sharma
Hindi

विवेक अग्निहोत्री ने लिया आड़े हाथों

द कश्मीर फाइल्स के मेकर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर उनकी फिल्म को इग्नोर करने का आरोप लगाया था।

Image credits: @kapil sharma
Hindi

जब भड़क गया अग्रवाल समाज

कपिल शर्मा ने एक एपिसोड चित्र गुप्त पर कॉमेन्ट कया था, इसके बाद अग्रवाल कम्युनिटी ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किए थे।

Image credits: @kapil sharma

300 करोड़ का मालिक ! कौन है TV का सबसे अमीर कॉमेडियन ?

6 फिल्में हो चुकी हैं रिलीज से पहले लीक, लिस्ट में सलमान खान की फिल्म

एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती 11 हसीनाएं, आपस में बात भी नहीं करतीं

लंदन में घर, 65 थिएटर का मालिक, 427 करोड़ की संपत्ति का मालिक ये स्टार