मौजूदा दौर के सबसे बड़े कॉमेडियन में गिने जाने वाले कपिल शर्मा 2 अप्रैल को 46 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
कपिल शर्मा ने अपना जेब खर्च निकालने के लिए कई जगहों पर छोटी- छोटी नौकरियां की थी। कपड़ा मिल में उन्हें 900 रु महीना पगार मिलती थी।
टेलीफोन बूथ पर कपिल शर्मा काम कर चुके हैं, उन्हें यहां महीने के बस 500 रु मिला करते थे।
कपिल शर्मा एक्टिंग में भी किस्मत आजमा चुके हैं। ज्विगेटो, किस किसको प्यार करूँ उनके लीड रोल वाली मूवी हैं। वे ‘किस किस को प्यार करूं’ के पार्ट 2 में दिखाई देंगे।
कपिल शर्मा मनीकंट्रोल के मुताबिक कपिल शर्मा ने पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ के लिए तकरीबन 5 करोड़ की फीस ली थी।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है, उनकी नेट वर्थ तकरीबन 300 करोड़ रु है।
मुंबई के अंधेरी में कपिल शर्मा का 15 करोड़ की कीमत का बेहद लग्जरी अपार्टमेंट है। उनका पंजाब में भी एक आलीशान बंगला है।
कपिल शर्मा को महंगी कारों का भी शौक है, उनके पास रेंज रोवर इवोक, मर्सिडीज-बेंज S350, वोल्वो XC90, कस्टम मेड वैनिटी वैन भी है।