300 करोड़ का मालिक ! कौन है TV का सबसे अमीर कॉमेडियन ?
Hindi

300 करोड़ का मालिक ! कौन है TV का सबसे अमीर कॉमेडियन ?

कपिल शर्मा का जन्मदिन
Hindi

कपिल शर्मा का जन्मदिन

मौजूदा दौर के सबसे बड़े कॉमेडियन में गिने जाने वाले कपिल शर्मा 2 अप्रैल को 46 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
कपड़ा मिल में की नौकरी
Hindi

कपड़ा मिल में की नौकरी

कपिल शर्मा ने अपना जेब खर्च निकालने के लिए कई जगहों पर छोटी- छोटी नौकरियां की थी। कपड़ा मिल में उन्हें 900 रु महीना पगार मिलती थी।

Image credits: Social Media
छोटी- छोटी तनख्वाह में किया काम
Hindi

छोटी- छोटी तनख्वाह में किया काम

टेलीफोन बूथ पर कपिल शर्मा काम कर चुके हैं, उन्हें यहां महीने के बस 500 रु मिला करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा एक्टिंग में भी किस्मत आजमा चुके हैं। ज्विगेटो, किस किसको प्यार करूँ उनके लीड रोल वाली मूवी हैं। वे ‘किस किस को प्यार करूं’ के पार्ट 2 में दिखाई देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

कपिल शर्मा वसूलते करोड़ों की फीस

कपिल शर्मा मनीकंट्रोल के मुताबिक कपिल शर्मा ने पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ के लिए तकरीबन 5 करोड़ की फीस ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कपिल शर्मा की कुल संपत्ति

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है, उनकी नेट वर्थ तकरीबन 300 करोड़ रु है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेहद लग्जरी घर में रहते कपिल शर्मा

मुंबई के अंधेरी में कपिल शर्मा का 15 करोड़ की कीमत का बेहद लग्जरी अपार्टमेंट है। उनका पंजाब में भी एक आलीशान बंगला है।

Image credits: Social Media
Hindi

करोड़ों की कारों में करते सफर

कपिल शर्मा को महंगी कारों का भी शौक है, उनके पास रेंज रोवर इवोक, मर्सिडीज-बेंज S350, वोल्वो XC90, कस्टम मेड वैनिटी वैन भी है।

Image credits: Social Media

6 फिल्में हो चुकी हैं रिलीज से पहले लीक, लिस्ट में सलमान खान की फिल्म

एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती 11 हसीनाएं, आपस में बात भी नहीं करतीं

लंदन में घर, 65 थिएटर का मालिक, 427 करोड़ की संपत्ति का मालिक ये स्टार

कौन है डायरेक्टर Sanoj Mishra, जो हीरोइन के रेप केस में हुआ अरेस्ट