Hindi

30 साल पुरानी वो हिट मूवी,SRK,सलमान भागे शूटिंग से, Hrithik पकड़कर लाए

Hindi

करण अर्जुन की रिलीज को हुए 30 साल

शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर करण अर्जुन की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी मूवी

"मेरे करण अर्जुन आएंगे" डायलॉग आज भी उतना ही ताजा है। वहीं "भांगड़ा पाले" और "जय मां काली" जैसे ट्रैक रुरल एरिया ही नहीं हर इवेंट की जान बने हुए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन ने किया खुलासा

भांगड़ा पाले राजस्थान के सरिस्का में शूट किया गया था। इसके पहले शाहरुख और सलमान बिना बताए अपना सामान पैक करके दिल्ली के लिए रवाना होने लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था किस्सा

सलमान-शाहरुख को रोकने के लिए ऋतिक रोशन कार की बोनट पर कूद गए थे। इस बीच ममता कुलकर्णी ने भी गाने पर डांस करने से मना कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन मना करके लाए शाहरुख और सलमान को

ऋतिक रोशन करन-अर्जुन मूवी में पिता राकेश रोशन को डायरेक्शन में असिस्ट कर रहे थे। वे सलमान-शाहरुख के कई शूट को डायरेक्ट कर रहे थे। भांगड़ा पाले गाने के लिए स्टार को मनाकर लाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान ने बताई थी गाना छोड़ने की वजह

वहीं शाहरुख खान साल 2020 में भांगड़ा पाले के बारे में कहा था कि, “उन्हें लगा हमारे कदम इस रिद्म को मैच नहीं कर रहे हैं। हमारी वजह से गाना खराब हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

आसिफ़ शेख ने निभाया सूरज सिंह का किरदार

करन अर्जुन में सूरज सिंह की भूमिका गुलशन ग्रोवर निभा रहे थे। हालांकि सुबह की शूटिंग के लिए वे शाम को पहुंचते थे। इसके बाद उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था। 

Image credits: instagram
Hindi

करन - अर्जुन 30 साल बाद हुई रिरिलीज

शाहरुख खान और सलमान खान की 1995 की फिल्म को नवंबर 2024 में रिरिलीज किया गया था। मूवी ने ₹1 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

Image credits: instagram

82 में ऐसे जवानों को फेल करते अमिताभ बच्चन, डाइट सीक्रेट का हुआ खुलासा

TOP हीरोइनों ने B-Grade फिल्मों में दिए बोल्ड सीन, नाम सुन लगेगा झटका

वो एक्ट्रेस जो रील्स के लिए फेमस,क्यों दर्ज करा रही दनादन FIR

वो KIss सीन, जिसके बाद बैन हो गई थी एक्टर की पाकिस्तान में एंट्री!