Bollywood

जिल्लत सही, छुपकर मर्द बनने गया ये शख्स, आज बॉलीवुड का TOP डायरेक्टर

Image credits: instagram

52 साल के हुए करन जौहर

बॉलीवुड के सबसे फेमस डायरेक्टर और एक्टर करन जौहर 52 साल के हो गए हैं। करन का जन्म 1972 में मुंबई में हुआ था। उनके पिता जानेमाने डायरेक्टर यश जौहर हैं। 

Image credits: instagram

करन जौहर की जिंदगी का काला सच

करन जौहर की जिंदगी का एक काला सच है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। उन्होंने अपनी जिंगदी के इस राज से खुद ही पर्दा उठाया और सभी को चौंका दिया था।

Image credits: instagram

करन जौहर ने सही जिल्लत

करन जौहर एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनकी आवाज बहुत पतली थी एकदम लड़कियों की तरह। साथ के बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे कि वो लड़कियों की तरह चलते हैं। उन्होंने खूब जिल्लत सही।

Image credits: instagram

करन जौहर का चौंकाना वाला खुलासा

करन जौहर ने इंटरव्यू में बताया था कि बार-बार जिल्लत सहने के बाद उन्होंने मर्द बनने की ट्रेनिंग ली। वे घरवालों से झूठ बोलकर डॉक्टर के पास ट्रेनिंग लेने जाते थे। 

Image credits: instagram

बहुत मु्श्किल था वो दौर- करन जौहर

करन जौहर ने बताया था कि डॉक्टर के पास ट्रेनिंग लेने के दौरान उन्हें कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा था। कई दर्द सहे और करीब 3 साल तक उन्होंने मर्द बनने के लिए मेहनत की।

Image credits: instagram

बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर करन जौहर

करन जौहर बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है थी।

Image credits: instagram

करन जौहर की फिल्में

करन जौहर ने कुछ कुछ होता है, कभी कुछ कभी गम, कल हो न हो, काल, दोस्ताना, वेकअप सिड, माय नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, अग्निपथ, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्में बनाई। 

Image credits: instagram

करन जौहर ने की एक्टिंग

करन जौहर ने एक्टिंग भी की है। वे पहली बार दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में नजर आए थे। इसके अलावा कल हो न हो, कभी अलविदा न कहना, फैशन, शमिताभ, बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों में किया। 

Image credits: instagram