करन जौहर, बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले फेमस फिल्म मेकर यश जौहर के बेटे हैं ।
दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल ‘श्रीकांत’ से करियर की शुरूआत करने वाले करन जौहर ने पिता की मर्जी के खिलाफ एक्टिंग की जगह डायरेक्शन में एंट्री की थी।
आदित्य चोपड़ा की ऑल टाइम फेवरेट ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में करन जौहर असिस्टेंट डायरेक्टर थे। इस मूवी से उनकी दोस्ती शाहरुख खान के साथ हुई।
करन जौहर ने 1998 में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का डायरेक्शन किया था। इस मूवी ने 7 फिल्म फेयर अवार्ड जीते थे।
करन जौहर की ‘कुछ कुछ होता है’, कभी खुशी कभी गम, 'कभी अलविदा न कहना' मूवी K से शुरु होने टाइटल थे। इन फिल्मों ने बंपर कमाई की थी। बाद में करन ने फेवरेट वर्ड k को छोड़ दिया था।
करन के ‘K’ वर्ड को लेकर ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ में क्रिटिसाइज़ किया गया था। इसके बाद उन्होंंने अग्निपथ, राजी, दोस्ताना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, माय नेम इज खान जैसे टाइटल से फिल्में बनाई।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक करन जौहर की कुल नेटवर्थ 1740 करोड़ रुपए है।
करन जौहर के पास मुंबई की सबसे प्राइम लोकेशन कार्टर रोड पर सी-फेसिंग फ्लैट है। उन्होंने साल 2010 में 32 करोड़ में एक घर खरीदा था।
करन जौहर के गैराज में BMW 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज S क्लास जैसी करोड़ों की कारें हैं। उनकी कारों की कुल कीमत तकरीबन 8 करोड़ रुपए है।