Bollywood

K ने कराई बंपर कमाई,अब 1700 CR का मालिक,सी फेसिंग घर, 8 करोड़ की कारें

Image credits: instagram

करन जौहर आज यानी 25 मई को अपना 52 वां बर्थडे मना रहे हैं।

Image credits: instagram

विरासत में मिला फिल्म मेकिंग का काम

करन जौहर, बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले फेमस फिल्म मेकर यश जौहर के बेटे हैं ।

Image credits: instagram

टीवी से शुरु किया करियर

दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल ‘श्रीकांत’ से करियर की शुरूआत करने वाले करन जौहर ने पिता की मर्जी के खिलाफ एक्टिंग की जगह डायरेक्शन में एंट्री की थी।

Image credits: instagram

SRK के साथ शुरु हुआ दोस्ताना

आदित्य चोपड़ा की ऑल टाइम फेवरेट ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में करन जौहर असिस्टेंट डायरेक्टर थे। इस मूवी से उनकी दोस्ती शाहरुख खान के साथ हुई।

Image credits: Facebook

KKHH ने करन जौहर को दिलाई ज़बरदस्त सक्सेस

करन जौहर ने 1998 में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का डायरेक्शन किया था। इस मूवी ने 7 फिल्म फेयर अवार्ड जीते थे।

Image credits: instagram

K को लकी मानते थे करन जौहर

करन जौहर की ‘कुछ कुछ होता है’, कभी खुशी कभी गम, 'कभी अलविदा न कहना' मूवी  K से शुरु होने टाइटल थे। इन फिल्मों ने बंपर कमाई की थी। बाद में करन ने फेवरेट वर्ड k को छोड़ दिया था।

Image credits: instagram

करन जौहर ने छोड़ा ‘K’ वर्ड

करन के ‘K’ वर्ड को लेकर ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ में क्रिटिसाइज़ किया गया था। इसके बाद  उन्होंंने  अग्निपथ, राजी, दोस्ताना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, माय नेम इज खान जैसे टाइटल से फिल्में बनाई।

Image credits: instagram

करन जौहर की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक करन जौहर की कुल नेटवर्थ 1740 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram

सी फेसिंग अपार्टमेंट में रहते हैं करन जौहर

करन जौहर के पास मुंबई की सबसे प्राइम लोकेशन कार्टर रोड पर सी-फेसिंग फ्लैट है। उन्होंने साल 2010 में 32 करोड़ में एक घर खरीदा था।

Image credits: Instagram/ Karan Johar

करन जौहर के पास मालाबार - हिल्स में भी 20 करोड़ का एक घर है।

Image credits: Instagram

करन जौहर के गैराज में करोड़ों की कारें

करन जौहर के गैराज में BMW 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज S क्लास जैसी करोड़ों की कारें हैं। उनकी कारों की कुल कीमत तकरीबन 8 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram