Hindi

करन एक्टिंग में दिखा चुके हैं जौहर, इस फील्ड में भी आज़माई किस्मत

Hindi

करन जौहर सेलीब्रेट कर रहे बर्थडे

करन जौहर (Karan Johar) 25 मई को अपना 51 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं । इस मौके पर वेअपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक जारी कर सकते हैं।

Image credits: karan johar instagram
Hindi

करन जौहर ने एक्टिंग में आज़माई किस्मत

करन जौहर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 से की थी । यश जौहर अपने बेटे को एक्टर बनाना चाहते थे ।

Image credits: karan johar instagram
Hindi

करन जौहर ने दूरदर्शन सीरियल में किया काम

करन जौहर ने सबसे पहले  एक्टिंग को ही करियर बनाने का ऑप्शन चुना था। वे टीवी सीरियल इंद्रधनुष में बतौर एक्टर काम कर चुके हैं ।

Image credits: karan johar instagram
Hindi

करन जौहर, उर्मिता मातोंडकर ने साथ किया काम

साइंस फिक्शन पर बेस्ड सीरियल इंद्रधनुष में करन जौहर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर, फेमस डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने भी काम किया था। 

Image credits: karan johar instagram
Hindi

करन जौहर ने शाहरुख खान के दोस्त की निभाई भूमिका

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में करन जौहर ने शाहरूख खान के दोस्त रॉकी का किरदार निभाया था ।

Image credits: karan johar instagram
Hindi

करन जौहर ने लीड विलेन का निभाया किरदार

करन जौहर, बॉम्बे वेलवेट (Bombay Velvet) में विलेन कैजाद खंबाटा के किरदार में नज़र आए थे। इस मूवी का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था।

Image credits: karan johar instagram
Hindi

करन जौहर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर किया काम

करन जौहर ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म DDLJ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था ।

Image credits: karan johar instagram
Hindi

कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम कर चुके करन जौहर

करन जौहर एक्टिंग के अलावा कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर भी काम कर चुके हैं । KJ ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन की थी ।

Image credits: karan johar instagram
Hindi

करन जौहर ने किंग खान को बनाया स्टाइलिश

करन जौहर को डीडीएलजे में शाहरुख को स्टाइल करने की जिम्मेदारी दी गई थी । इस मूवी के बाद से करन और शाहरुख खान की दोस्ती अटूट हो गई थी ।

Image credits: karan johar instagram

क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच

सिंड्रैला बन कान्स के रेड कार्पेट पर पहुंचीं मौनी रॉय, देखें 10 PHOTOS

प्रियंका चोपड़ा का पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज, स्टाइलिश PHOTOS

'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे की 12 फ़िल्में, तीनों खान संग किया था काम