Hindi

B-TOWN के 6 STARS प्यार में हुए बार-बार फेल, तीन से ज्यादा बार की शादी

Hindi

करण सिंह ग्रोवर

करण सिंह ग्रोवर ने तीन बार शादी की है। पहली शादी श्रद्धा निगम से की, दूसरी शादी जेनिफर विंगेट से और तीसरी शादी बिपाशा बसु से की।

Image credits: Social Media
Hindi

कबीर बेदी

कबीर बेदी ने तीन नहीं बल्कि चार बार शादी की है।

Image credits: Social Media
Hindi

सिद्धार्थ रॉय कपूर

प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

कमल हासन

कमल हासन ने का दो बार तलाक हो गया है। इसके बाद वो गौतमी के साथ रिलेशनशिप में रहे। फिर 13 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

पवन कल्याण

पवन कल्याण ने भी तीन शादी की है। 2 बार तलाक के बाद तीसरी बार उन्हें सच्चा प्यार मिला।

Image credits: Social Media
Hindi

संजय दत्त

संजय दत्त इस समय अपनी तीसरी पत्नी मान्यता के साथ शादीशुदा लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

वो 6 फ्लॉप एक्टर, दीपिका पादुकोण संग जोड़ी बनाकर भी HIT नहीं दे पाए!

संजय दत्त से तलाक,अब क्या करती हैं दूसरी पत्नी,रॉयल फैमिली की हैं बेटी

वो एक्टर, जिसने माशूका को इतना मारा, आज भी चेहरे पर जख्म के निशान

जब ये TOP 8 हीरोइनें बनी खूंखार विलेन, बॉक्स ऑफिस पर मचा था खूब तहलका